5 पुरानी लड़ाइयाँ जो ऐज इस WWE रन के दौरान लड़ सकते हैं

ऐज
ऐज

#2 WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज क्रिश्चियन को धोखा दे सकते हैं

Ad
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज और क्रिश्चियन काफी पुराने दोस्त हैं और टैग टीम डिवीजन में इनका काम काफी यादगार रहा है। इसकी वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है लेकिन यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि क्रिश्चियन ने ऐज पर 2001 के King of The Ring टूर्नामेंट के बाद अटैक किया था।

ऐज और क्रिश्चियन इस साल मेंस Royal Rumble मैच में एक साथ आए थे और उसे फैंस के द्वारा पसंद भी किया गया था। अब देखना ये है कि क्या ऐज अपने दोस्त को धोखा देकर उनपर अटैक करते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो उस अटैक से इनके बीच एक अच्छी लड़ाई शुरू होगी। इस बार ये लड़ाई इनके करियर के लिए हो सकती है।

#1 WWE सुपरस्टार जॉन सीना बनाम ऐज

Ad

WWE सुपरस्टार ऐज और जॉन सीना के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है। इन दोनों के बीच लड़ाई 2006 के New Year's Revolution के दौरान शुरू हुई थी जब ऐज ने अपना Money In The Bank ब्रीफकेस तब चैंपियन रहे जॉन सीना पर कैश इन किया था। उसके बाद इन दोनों के बीच लड़ाई लगातार चलती रही।

इसमें दोराय नहीं कि 2010 के Raw एपिसोड में आखिरी बार आमने सामने आए ये दोनों सुपरस्टार्स लेजेंड हैं और अगर इन्हें मौका मिले तो ये फिर से वो धमाल कर सकते हैं। WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स ने कभी लड़ाई नहीं की है, पर क्या इस बार ऐसा मुमकिन है?

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications