WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) ने वापसी करने के बाद मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीता और वो अब अपनी पसंद के चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ये बिल्कुल कहा जा सकता है कि वो आनेवाले समय में एक चैंपियन बनेंगे। हालांकि उनके पास ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं जिनसे लड़कर वो अपने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला सकते हैं।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया हैऐज के समय के ज्यादातर रेसलर्स रिटायर हो चुके हैं और ऐसे में उनके पास पुराने रेसलर्स में काफी कम ऑप्शन ही मौजूद हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो अब भी रेसलिंग करते हैं या समय समय पर रिंग में नजर आते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनसे लड़ना ऐज के साथ साथ फैंस के लिए भी आनंदकारी होगा।ये भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए#5 WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर बनाम ऐजEAT. MY. SHORTS https://t.co/QbbrpWF94H— Nic Nemeth (@HEELZiggler) December 20, 2020WWE सुपर डॉल्फ जिगलर अपने काम को सुचारू रूप से करने के लिए जाने जाते हैं। एक दौर था जब डॉल्फ और ऐज के बीच एक लड़ाई थी और उस दौरान विकी गुरेरो भी कहानियों का हिस्सा होती थीं। अब विकी AEW का हिस्सा हैं जबकि डॉल्फ का नाम अब बड़े मैचों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE लैजेंड्स ने वापसी करते हुए मौजूदा सुपरस्टार्स को चैलेंज कियाअगर ऐज के साथ इनकी एक कहानी हो या फिर ऐज किसी भी तरह से डॉल्फ की मौजूदा कहानी का हिस्सा हो जाएं तो उससे डॉल्फ को काफी फायदा होगा। डॉल्फ में टैलेंट है और पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन अगर रेटेड आर सुपरस्टार के साथ थोड़ा था स्क्रीन टाइम साझा कर लेते हैं तो उससे हर किसी को एक अच्छा अनुभव होगा।If we’re retroactively editing articles, let’s start here. Clear video evidence that I should be champion. Not awarded it the next night, but the rightful winner https://t.co/pYgbc8pPg9— Nic Nemeth (@HEELZiggler) January 30, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।