2016 ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली एरिका वीब WWE जॉइन करेंगी ?

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एरिका वीब ने WWE परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग ली। CBC को दिए इंटरव्यू में वीब ने WWE परफॉर्मेंस सैंटर में की गई ट्रेनिंग और उसके अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने भविष्य में WWE के साथ काम करने की संभावनाओं के बारे में बात की। WWE ने वीब की ट्रेनिंग की वीडियो यूट्यूब चैनल पर डाली।

youtube-cover

वीब ने 2016 के ओलंपिक गेम्स कनाडा का प्रतिनिधित्व किया और फ्री स्टाइल रैसलिंग के 75 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। WWE में अगर किसी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने काम किया है तो वो सिर्फ WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल हैं। कर्ट एंगल ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में रैसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था। WWE में आने के बाद उनके टैलेंट में जबरदस्त निखार आया है और वो एटिट्यूड एरा और रूथलेस अग्रेशन एरा के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए। CBC को दिए इंटरव्यू के दौरान वीब ने बताया, "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में जिस तरह से कायरी सेन टॉप रोप के ऊपर से छलांग लगा रही थीं और उन्होंने शायन बैजलर के खिलाफ मैच लड़ा, उससे काफी प्रभावित हुई। मैंने नटालिया को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए भी देखा। उसके बाद लगा कि मुझे ये ट्राई करना चाहिए।" उसके बाद वीब ने भविष्य में WWE जॉइन करने की बात के बारे में चर्चा की और कहा, "सभी जानते हैं कि मैं टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारी में लगी हुई हूं लेकिन 2020 के बाद के ओलंपिक के बाद यहां ट्राई कर सकती हूं। मैं रैसलिंग का हिस्सा बनूंगी या नहीं ये तो सिर्फ वक्त ही बता पाएगा।" एरिका वीब की बातों से लगता है कि फिलहाल प्रो रैसलिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगी क्योंकि अभी उनका पूरा फोकस 2020 के टोक्यो ओलंपिक हैं और किसी भी एथलीट के लिए ओलंपिक से बड़ा कुछ नहीं होता।