WWE के द बंप शो में इस बार दिग्गज अंडरटेकर नजर आए थे। अंडरटेकर (Undertaker) ने रॉ (Raw) सुपरस्टार ओमोस (Omos) की जमकर इस बार तारीफ की। अंडरटेकर ने कई मुद्दों पर इस बार बातचीत की। बहुत कम शोज में अंडरटेकर नजर आते हैं। अंडरटेकर ने ओमोस की तुलना आंद्रे द जाएंट से की। अंडरटेकर द्वारा दिए कमेंट पर ओमोस की नजर पड़ गई। ओमोस ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी। ओमोस ने कहा कि वो अंडरटेकर के आभारी रहेंगे। साथ ही ओमोस ने अंडरेटकर को थैंक्यू भी कहा।Jordan omogbehin@TheGiantOmosMan…I’m lost for words… Just grateful… Thank you @undertaker 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 twitter.com/WWE/status/146…WWE@WWE"There will never be another Andre, but this guy is as close as we've come... and that's a big statement." - @undertaker on @TheGiantOmos #WWETheBump1:39 AM · Nov 26, 20213222293"There will never be another Andre, but this guy is as close as we've come... and that's a big statement." - @undertaker on @TheGiantOmos #WWETheBump https://t.co/NBLzQajEv1Man…I’m lost for words… Just grateful… Thank you @undertaker 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 twitter.com/WWE/status/146…WWE में ओमोस ने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर अभी तक अच्छा काम कियाओमोस को WWE में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम में उन्होंने जबरदस्त काम किया। दोनों ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। चैंपियनशिप रन भी दोनों का अच्छा रहा। शुरूआत में रिंग में परिपक्व ओमोस नजर नहीं आए थे लेकिन अब उनका काम शानदार हो गया है। पिछले हफ्ते हुए WWE Survivor Series में द रॉक की 25वीं सालगिरह के मौके पर 25 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच में बड़े सुपरस्टार्स ने भी हिस्सा लिया था। 27 साल के ओमोस ने ये मैच जीतकर सभी को चौंका दिया था। 10 से ज्यादा सुपरस्टार्स को ओमोस ने एलिमिनेट कर दिया था। इस ऐतिहासिक मैच को जीतने के बाद ओमोस काफी खुश नजर आए थे। ओमोस ने अपने करियर की बहुत बड़ी जीत ये हासिल की थी।ओमोस और एजे स्टाइल्स के बीच भी अब दरार पैदा हो गई है। शायद कुछ दिन बाद इन दोनों के बीच राइवलरी फैंस को देखने को मिल सकती है। 25 मैन बैटल रॉयल मैच में भी ओमोस ने अपने पार्टनर एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट कर दिया था। ओमोस की कद-काठी बहुत ही तगड़ी है। विंस मैकमैहन को ऐसे रेसलर बहुत पसंद आते हैं। शायद अब ओमोस को WWE द्वारा सिंगल पुश दिया जाएगा। एजे स्टाइल्स के साथ काम करने से ओमोस को काफी फायदा हुआ। ओमोस का सिंगल रन भी अच्छा चलेगा। आने वाले समय में वो टाइटल पिक्चर में भी नजर आ सकते हैं।