WWE Draft: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) में 11 सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं, जो फ्री एजेंट हैं। वो किसी भी ब्रांड में काम कर सकते हैं। 28 साल के ओमोस (Omos) उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट ने बताया कि वो भविष्य में WWE चैंपियन जरूर बनेंगे।
ड्राफ्ट 2023 में यह साफ हो चुका है कि रोमन रेंस और उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप SmackDown का ही हिस्सा रहेंगी। हाल ही में ट्रिपल एच ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE प्रोग्रामिंग में शामिल करने का निर्णय लिया था। यह चैंपियनशिप Raw का हिस्सा बनेगी।
27 मई 2023 को सऊदी अरब में होने वाले Night of Champions में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन देखने मिलेगा। Insight with Chris Van Vliet शो में हुए इंटरव्यू में ओमोस ने बताया कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"जी हाँ! बिल्कुल मैं WWE चैंपियन बनना चाहता हूं। आप जानते हैं कि यह लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाली चीज हैं। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैंने कुछ गोल्स सोचे थे, जिन्हें मैं पाना चाहता था। मुझे लगता है कि उनमें से कुछ को मैं पा चुका हूं।"
WWE WrestleMania में हुए सिंगल्स मुकाबलों में जीते नहीं हैं Omos
साल 2021 में ओमोस ने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर WrestleMania 37 में न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से वो दो बार सिंगल्स मैचों में ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में हार चुके हैं। WrestleMania 38 में उन्हें बॉबी लैश्ले ने हराया था, वहीं WrestleMania 39 में वो ब्रॉक लैसनर को हराने में नाकाम रहे थे। ओमोस ने इंटरव्यू में आगे कहा,
"मैं तीन बार WrestleMania में लड़ चुका हूं। एक में मैं पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ था। अंतिम दो बार मैंने सिंगल्स मैच लड़े हैं। डैलस में बॉबी लैश्ले के खिलाफ और कैलिफोर्निया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ।"
WWE Backlash 2023 में कुछ दिन बाकी है और यहां नाइजीरियन जायंट का सामना सैथ रॉलिंस से होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।