'सुनकर मैं एकदम खाली हो गया'- WWE WrestleMania में Brock Lesnar के साथ हुए मैच को लेकर 7 फुट 3 इंच लंबे जायंट का बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Omos: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) कई मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के लिए एक ड्रीम प्रतिद्वंदी हैं। पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ मैच तुरंत ही किसी को सुर्खियों में ला देता है। ऐसे ही एक सुपरस्टार ओमोस (Omos) हैं जिन्हें इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में ये पल मिला था।

Daily Mail के साथ बात करते हुए ओमोस ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच को लेकर कहा,

ये पूरी कहानी थोड़ी अलग है। यह Elimination Chamber के बाद की रात थी और हमारे पास ओटावा में Raw थी। मैं शो में नहीं था और वही करने जा रहा था जो मुझे करना चाहिए था, घर जाने के लिए मॉन्ट्रियल वापस जाना। मैं बाल कटवाने जा रहा था और हमारे एक प्रोड्यूसर ने कहा कि चाहे कुछ भी करो, कहीं मत जाना। मैं शो में था लेकिन बैकस्टेज। वहां पर मुझे ब्रॉक के साथ मैच को लेकर कहा गया था। जिस पल उन्होंने ये बात कही मैं एकदम खाली हो गया। वो बातें करते रहे और मैं उनका एक भी शब्द नहीं सुन सका। उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं, मैंने कहा हां क्या आपने अभी-अभी ब्रॉक लैसनर कहा? उन्होंने कहा हां।

WrestleMania 39 में ओमोस और ब्रॉक लैसनर के बीच अच्छा मैच हुआ था। लैसनर ने अंत में जीत हासिल की थी। वैसे जब इस मैच का ऐलान किया गया था तब सभी लोग हैरान हो गए थे। कुछ लोगों को कंपनी का ये फैसला बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। सभी लैसनर का मुकाबला गुंथर के साथ देखना चाहते थे।

WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते की थी वापसी

खैर WrestleMania 39 के बाद से लैसनर की राइवलरी कोडी रोड्स के साथ चल रही है। दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं। WWE Night of Champions में दोनों के बीच अंतिम मुकाबला हुआ था। खैर इसके बाद से पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने वापसी की। कोडी रोड्स ने उनके ऊपर अटैक किया था। अब देखना होगा रोड्स के खिलाफ ब्रॉक का अगला कदम क्या होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now