WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने काफी समय में काफी कुछ हासिल किया है। वो तीन बार WWE रह चुके हैं, इसके अलावा वो आईसी चैंपियन, यूएस चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। हालांकि उन्होंने इन सब चीजों को हासिल करने के लिए काफी मेहनत भी की है। आज से ठीक दो साल पहले 14 दिसंबर 2017 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने अपने करियर को दांव पर लगाया हुआ था। दरअसल विंस मैकमैहन ने रॉ़ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और शेमस के बीच WWE चैंपियनशिप मैच का एलान किया था, जिसमें इस शर्त को जोड़ा गया था कि अगर रेंस इस मैच को हारते हैं, तो उन्हें WWE से निकाल दिया जाएगा। शेमस और रेंस के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिल रहाथा, लेकिन विंस के कारण रेंस को जीतने का मौका नहीं मिल रहा था और यहां तक कि विंस ने रेफरी के ध्यान को भटका दिया, जिसके कारण रूसेव और अल्बर्टो डैल रियो ने आकर रेंस पर हमला कर दिया। हालांकि रेंस ने पलटवार करते हुए सुपरमैन पंच की बरसात कर दी और इस बीच उन्होंने विंस मैकमैहन को भी सुपरमैन पंच दे दिया था। इसके बाद शेमस अपने टाइटल को रिटेन करने के काफी करीब आए थे, लेकिन रेंस ने आखिरी समय में पलटवार करते हुए शेमस को स्पीयर देकर उन्हें पिन किया और दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। आपको बता दें कि रॉ के एक एपिसोड पहले ही टीएलसी पीपीवी के मेन इवेंट में भी रेंस और शेमस का मैच हुआ था, जिसमें लीग ऑफ नेशंस के दखल के कारण रेंस को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि मैच के बाद रेंस ने अपना खाते हुए सारा गु्स्सा शेमस, लीग ऑफ नेशंस के मेंबर्स और ट्रेिपल एच के ऊपर निकाला था। हंटर के ऊपर हमला करने के कारण ही विंस मैकमैहन ने रॉ में रेंस के करियर को ही दांव पर लगा दिया था। रेंस ने लेकिन हार नहीं मानी और दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।