WWE NXT सुपरस्टार ओनी लॉर्कन ने ट्विटर पर साफ शब्दों में एक पोस्ट करते हुए सुपरस्टार जॉन सीना को चेतावनी दी है और कहा है कि अब वो सीना से लड़ना चाहते हैं
ओनी लॉर्कन इस वक्त NXT का हिस्सा है, उनकी स्किल्स और रुप को सबसे ज्यादा फैंस द्वारा पसंद किया गया है वहीं कंपनी में भी लॉर्कन काफी चर्चित है। लॉर्कन ने NXT में रहते हुए कई इंटेंस मैच एंड्राडे एल्मस, ड्रयू मैकइंटायर और हीडियो इटामी के खिलाफ कुछ सालों में लड़े हैं। लॉर्कन को वैसे ही हार्डकोर रैसलर के रुप में जाना जाता है, CZW में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की है वहीं PWG एल्यूमिनी और ब्रिफ ब्यूसिक का हिस्सा रहे हैं। लॉर्कन को NXT में 2015 में साइन किया था।
लॉर्कन के साइन होने के बाद से फैंस को उम्मीद थी कि वो कुछ बड़ा धमाका करेंगे वहीं लॉर्कन के इस ट्वीट से उम्मीदें बढ़ गई हैं। फिलहाल ओनी लॉर्कन ने जॉन सीना को ट्वीट पर क्यों चैलेंज किया है इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। हालांकि अगर इन दोनों का मैच फैंस को देखने को मिलता है तो नजारा काफी रोमांचक होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि जॉन सीना इस सदी के सुपरस्टार है और मेन रोस्टर का अहम हिस्सा है। अभी सीना का फिउड रेड ब्रांड में रोमन रेंस और समोआ जो के खिलाफ चल रहा है तो यकीनन ओनी को सीना से लड़ने के लिए इंतजार करना होगा।