रैसलमेनिया 34 के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच की जद्दोजहद जारी हैं। उन्हें टैग टीम चैंपियशिप के लिए द बार के साथ मुकाबला करना हैं। लेकिन उनका पार्टनर कोई नहीं है। स्ट्रोमैन कह चुके है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। लेकिन कर्ट एंगल ने शर्त रख दी है कि अगर वो किसी पार्टनर को चुनेंगे तभी वो रैसलमेनिया में मैच लड़ पाएंगे। दूसरी रैसलमेनिया को लेकर कई सारी अफवाहें सामने आ रही है कि कुछ ट्विस्ट जरुर देखने को मिलेंगे। जैसे बड़े मैच में उलटफेर हो सकता है। अफवाहों की मानें तो उनका जो भी टैग टीम पार्टनर होगा वो काफी सरप्राइज होगा। अंतिम समय में ही इस बात का खुलासा ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर का होगा। अभी उस सुपरस्टार के नाम को छिपाया जा रहा है।फिलहाल अभी तक पार्टनर की स्टोरीलाइन पर सस्पेंस बना हुआ है। खबरों के मुताबिक डीन एम्ब्रोज, रे मिस्टीरियो, समोआ जो का नाम काफी तेज हो रहा है लेकिन कुछ ट्विस्ट मेम जरुर होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग टीम के लिए रॉ में हुए बैटल रॉयल को जीता था जिसके बाद अकेले ही वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइ कर गए थे। चलिए नजर डालते है कौन हो सकता है ब्रॉन का पार्टनर और क्या हो सकते हैं ट्विस्ट-