इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई। ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल और कॉर्बिन मिलकर कुछ बड़ा एलान करने वाले थे कि रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले वहां आ गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को खुद से बेहतर बताया और कर्ट से लैसनर के खिलाफ मैच की मांग की। जिसके बाद द रिवाइवल ने आकर एक बार फिर से लैश्ले और रोमन रेंस को चैलेंज किया। वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ का मैच हुआ जबकि कैमरा बंद होने के बाद चार बड़े सुपरस्टार का मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस ने टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ा। मैच के बाद ओवंस और स्ट्रोमैन का फनी सैगमेंट देखने को मिला। स्ट्रोमैन ने अपने खौफ से केविन ओवंस को भागने पर मजूबर कर दिया था। बेली और साशा बैंक्स की आखिरकार दोस्ती टूट गई और बेली ने बैंक्स पर अपना सारा गुस्सा निकाला। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। करीब 30 मिनट तक चलने वाले इस मैच को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया जबकि मैच के बाद रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को पिटाई से बचाया। आपको बता दे कि मैच के बाद ड्रू और डॉल्फ ने सैथ रॉलिंस पर अैटक किया था। इसके बाद रॉ का कैमरा बंद हो गया लेकिन इलायस और जिंदर महल ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा। इलायस इस हफ्ते टीवी पर दिखाई नहीं दिए थे जबकि जिंदर महल और सुनील सिंह को बैकस्टेज देखा गया था,जब वो फोटो खिंचवा रहे थे। तभी रुबी रायट ने उनका कैमरा तोड़ दिया था। खैर, इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स के लिए बड़ी घोषणाएं हुई हैं जबकि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। कयास लगाया जा रहा है कि फ्यूचर में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का मैच डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हो सकता है। अब देखना होगा कि आने वाली रॉ किस तरह से बेहतर बनती है।