Opinion: SummerSlam में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बनेंगे ब्रॉन स्ट्रोमैन

साल 2016 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से रॉ का हिस्सा बने ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके नाम कोई बड़ा खिताब या टाइटल नहीं था। रैसलमेनिया 34 से मॉन्स्टर की किस्मत ने करवट बदली और मानों उन पर WWE मेहरबान हो गई। पहले उन्होंने रैसलमेनिया 34 में निकोलस के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती, फिर उसी महीने के अंत में 50 रैसलरों वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को अपने नाम किया। अब करीब डेढ़ महीने बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए हैं। मैच के दौरान मानों बाकी 7 रैसलरों की आंखों में स्ट्रोमैन खटक रहे थे। सबने मिलकर स्ट्रोमैन पर अटैक किया, पर सभी चुनौतियों को पार करते हुए उन्हें MITB ब्रीफकेस अपने नाम कर लिया है। स्ट्रोमैन ने बोल ही दिया है कि उनकी नजर अब ब्रॉक लैसनर पर टिक गई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के ब्रीफकेस जीतने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उन जैसे साढ़े 6 फुट लंबे रैसलर पर एक छोटा सा ब्रीफकेस जचता नहीं है। स्ट्रोमैन आकर रैसलरों को मारें, यही काम उनपर सबसे ज्यादा जचता है। ब्रीफकेस जीतने के बाद अब उन्हें वो हर जगह लेकर घूमना पड़ेगा, जोकि मॉन्स्टर के कैरेक्टर पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता। ऐसे में स्ट्रोमैन को जल्द से जल्द इस ब्रीफकेस का पीछा छोड़ना पड़ेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैश-इन करने का सबसे अच्छा और शानदार समय समरस्लैम इवेंट होगा। हालांकि समरस्लैम से पहले WWE एक्सट्रीम रूल्स होगा, लेकिन ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स में नजर आएंगे, इस बात की संभावना रूई के ढेर में सूईं ढूंढने की तरह है। डेव मैल्टजर बता चुके हैं कि समरस्लैम में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने की पूरी उम्मीद है। ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल टाइटल को बहुत लंबे समय तक अपने पास रख लिया है, वो इसे जितना जल्दी गंवा दें, वही WWE के लिए अच्छा होगा। लैसनर को इतने लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखने के पीछे WWE का मकसद सिर्फ और सिर्फ सीएम पंक नाम रिकॉर्ड से हटाना था। अब लैसनर, सीएम पंक के रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ चुके हैं और उनका टाइटल हारना बनता है। समरस्लैम 2018 के मेन इवेंट मैच में फिर से रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट की कहानी दोहराई जा सकती है। कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है कि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ सितंबर महीने तक का ही है और वो उसके बाद WWE छोड़ UFC का दामन थाम लेंगे। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम 2018 में मैच हो रहा होगा, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन आकर MITB ब्रीफकेस कैश इन कर दें। यहां ऐसा हो सकता है कि ये ट्रिपल थ्रैट मैच बन जाए और स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को पिन कर यूनिवर्सल चैंपियन बनें। इसके अलावा एक सिनेरियो ये भी हो सकता है कि समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर सीधे रोमन रेंस को पिन कर दें या रोमन, लैसनर को पिन कर दें और फिर स्ट्रोमैन कैश इन कर चैंपियन बन जाएं। समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियन बनना ही चाहिए क्योंकि हार्डकोर रैसलिंग फैंस रोमन रेंस को चैंपियन बनते देखना नहीं चाहेंगे और लैसनर का चैंपियन बने रहने का तुक ही नहीं है। लैसनर का टाइटल छोड़ना और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया चैंपियन बनना, यूनिवर्सल टाइटल को फायदा पहुंचा सकता है। WWE रॉ में सबसे कम यूनिवर्सल टाइटल ही नजर आया है। स्ट्रोमैन टाइटल को प्रतिष्ठा दिला सकती हैं, जोकि उसे लैसनर के चैंपियन बनने के बाद से हासिल नहीं हुई है। समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन का चैंपियन बनना ही सभी के लिए अच्छा रहेगा

App download animated image Get the free App now