इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान, अपोलो क्रूज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ा, जहां उन्होंने नाकामुरा को कर्ट एंगल के लोकप्रिय मूव एंगल स्लैम से ढेर करने की कोशिश की।
आपको बता दें, कर्ट एंगल अपने पूरे करियर के दौरान एंकल लॉक सबमिशन होल्ड के साथ-साथ द एंगल स्लैम को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया है।
हालांकि, साल 2004 में ओलम्पिक स्लैम मूव का नाम बदलकर एंगल स्लैम करना पड़ा, क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी के सदस्य 'ओलंपिक' शब्द के प्रो रेसलिंग के क्षेत्र में इस्तेमाल किये जाने से नाखुश थे।
आपको बता दें, कर्ट एंगल ने अपने इस मूव का नाम अपने स्वर्ण पदक विजेता रेसलिंग करियर के नाम पर रखा था। अब जबकि अपोलो क्रूज़ इस मूव का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए WWE को इस मूव को ओलंपिक स्लैम कहने में कोई दिक्कत नहीं है। जब इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान, क्रूज़ ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इस मूव का इस्तेमाल किया तो WWE कमेंटेटर्स ने भी इस मूव को ओलंपिक स्लैम ही कहा।
अपोलो क्रूज़ यह मैच हार गए और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने मैच के बाद भी उनकी पिटाई करना जारी रखा। पिछले हफ्ते ओपोलो क्रूज़ WWE NXT टीवी पर दिखाई दिए थे, जहां उन्हें कुशिदा के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े: SummerSlam में शार्लेट फ्लेयर दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ लड़ सकती हैं मैच
क्रूज़ ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फैंस ने भी सोशल मीडिया पर क्रूज़ की काफी तारीफ की और ऐसा लग रहा है कि WWE भी क्रूज़ के इन-रिंग क्षमता से प्रभावित है और शायद इसलिए WWE ने अब क्रूज़ को बड़े मैचों में डालना शुरू किया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं