Create

विमेंस Royal Rumble मैच में प्रतिभागियों की संख्या को लेकर नया अपडेट सामने आया

मंडे नाइट रॉ के नवीनतम एपिसोड में, स्टेफ़नी मैकमैहन ने घोषणा किया कि 28 जनवरी को होने वाले WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू इवेंट में पहली बार महिला रॉयल रंबल मैच भी देखने को मिलेगा। लेकिन इस दौरान उन्होनें मैच में कितने प्रतिभागी भाग लेंगे इस बारे में कुछ नहीं बताया था। पीडब्लू इनसाइडर के अनुसार इस मैच में 15 रैसलर्स को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। काफी लंबे समय से यह अटकले लगाई जा रहीं थी कि WWE इस बार महिला रॉयल रंबल मैच भी करा सकता है। साशा बैंक्स ने दिसम्बर के शुरुआत में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में यह कहा था कि इस बार रॉयल रंबल इवेंट के दौरान महिला रॉयल रंबल मैच देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते रॉ के सिक्स वुमेन टैग टीम मेन इवेंट मैच को स्टेफ़नी मैकमैहन ने बाधित करते हुए विमेंस डिवीज़न में इस साल हुए बदलाव को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होनें साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच अबू धाबी में हुए ऐतिहासिक मैच के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होनें WWE रॉयल रंबल पीपीवी इवेंट 2018 में पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मैच कराने की घोषणा की। पीडब्लू इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार नवम्बर में जब इस मैच कराने की बात चल रही थी तो इसमें 15 विमेंस रैसलर्स को शामिल करने का योजना बनाया जा रहा था। लेकिन ताजा खबरों के अनुसार अब इसमें लगभग 30 विमेंस रैसलर्स शामिल होंगी। इस घोषणा के बाद से ट्रिश स्ट्रैटस, मिशेल मैक्कूल, कायरी सेन , शायना बैस्ज़लर आदि जैसे बड़े-बड़े नामों ने ट्वीट कर के मैच में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की। अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि पूर्व UFC रोंडा राउजी भी इसमें शामिल हो सकती हैं। हालांकि WWE की तरफ से इस मैच के दौरान कितने प्रतिभागी शामिल होंगे इसे लेकर कोई घोषणा नहीं किया है। फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में 28 जनवरी को रॉयल रंबल पीपीवी इवेंट के दौरान विमेंस रॉयल रंबल आयोजित होने वाला है। लेखक: अनिर्बन बनर्जी, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment