WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन अब द बार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए लड़ने वाले हैं, ऐसा लगभग तय हो गया है। रैसलमेनिया के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैच मिल गया है जिसकी झलक रॉ पर दिखी थी। स्ट्रोमैन के लिए पिछले कुछ हफ्तों से प्लान तैयार किया जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में रहते हुए अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हैं। पहले कयास लगाया जा रहा था कि रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्ट्रोमैन को शामिल किया जा सकता है। स्ट्रोमैन ने एलिमिनेशन चैंबर में पांच सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके एक नया कीर्तिमान बनाया था । इसके अलवा स्ट्रोमैन के लिए कंपनी बार बार नए प्लान बना रही है। पहले स्ट्रोमैन का फिउड कुछ दिनों तक इलायस के खिलाफ चला अब द बार के खिलाफ दिख रहा है। इससे पहले रैसलमेनिया को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए प्लान था कि वो द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले थे लेकिन अब फिन बैलर और द मिज इस मैच का हिस्सा है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर के मुताबिक स्ट्रोमैन अपना मैच बार के खिलाफ लड़ सकते हैं। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि द बार के पास रैसलमेनिया के लिए कोई मैच नहीं है जिसके लिए इस तरह का प्लान बनाया जा रहा है। ये लगभग तय है कि स्ट्रोमैन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार के खिलाफ लड़ने वाले हैं , लेकिन अभी तस्वीर साफ नहीं है कि वो अकेले इस मैच का हिस्सा होंगे या फिर उन्हें कोई पार्टनर मिलेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल इसपर से परदा उठा देंगे। इस हफ्ते रॉ में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक क्वालीफाइ मैच हुआ जिसको अकेले स्ट्रोमैन ने जीत लिया था। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया से पहले स्ट्रोमैन के साथ साथ क्या क्या होता है।