WWE को साल 2017 में जबरदस्त पल देखने को मिला था जब शील्ड का रियूनियन हुआ। हालांकि उसके बाद रोमन रेंस बीमार हुए थे उसके बाद डीन एम्बोज चोटिल हो गए प्लान नाकाम रहे गया। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक डीन एम्बोज के लिए हील प्लान तैयार होना था, जो रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में वन ऑन वन लड़ता। अब बताया जा रहा है की रोमन रेंस आने वाले दिनों में सैथ रॉलिंस के खिलाफ फिउड में हो सकते हैं। शील्ड के फैंस पूरी दुनिया में है लेकिन उन्हें रियूनियन के बाद उनका मैच देखने को नहीं मिला है। वहीं रियूनियन के बाद TLC में मैच होने वाला था लेकिन रेंस बीमार हो गए जिसके बाद कर्ट एंगल ने रेंस की जगह शील्ड में ली। उसके जब रेंस वापस आए तो एम्ब्रोज चोटिल हो गए। आपको याद होगा कि कैसे सैथ रॉलिंस ने चेयर से अटैक करके शील्ड को कुछ साल पहले ब्रेक किया था। रैसलिंग जानकार के मुताबिक कंपनी डीन को हील टर्न करने का सोच रही थी क्योंकि उनका लूक उनकी पर्नालटी सब हील के लिए सटीक बैठती है। हील के बाद वो रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में दिख सकते थे। बताया जा रहा है कि रेंस रैसलमेनिया में लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीत जाएंगे जिसके बाद अब वो सैथ रॉलिंस के साथ फिउड में दिख सकते हैं। डीन एम्ब्रोज को रॉ के एपिसोड में समोआ जो ने जबरदस्त अटैक किया था जिसके कारण उनके ट्रायसैप्स में गंभीर चोट आई थी। इस चोट के कारण डीन को शायद रैसलमेनिया भी छोड़ना पड़े। डीन पहले ही रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों ही सुपरस्टार्स एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा है, इनके अलवा जॉन सीना, इलायस, फिन बैलर , द मिज और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल होंगे। इस मैच का विजेता रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच के लिए लड़ेगा। अभी से इस मैच का विजेता रोमन रेंस को माना जा रहा है।