ऑल रैसलिंग न्यूज के अनुसार एमैलीना के डेब्यू के प्लान का खुलासा हो गया है, एमैलीना अपने डेब्यू में साशा बैंक्स से फिउड में दिखेंगी। हालांकि अभी तक उनका डेब्यू क्यों नहीं हुआ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। रोडब्लॉक से पहले उम्मीद थी कि वो रॉ में डेब्यू कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक वो डाना ब्रूक्स के साथ जोड़ी बना सकती है। उम्मीद है कि, उनका फिउड साशा बैंक्स से हो सकता है, लेकिन साशा का फिलहाल में ही नाया जैक्स के साथ फिउड दिखाया गया है। हाल ही के रॉ एपिसोड में साशा ने शार्लेट को उनकी जीत के लिए बुलाया था लेकिन नाया जैक्स आ गई थी। नाया ने रिंग में साशा को फिजिकल डोमिनेट किया था। उम्मीद थी कि 12 दिसंबर को हुए रॉ के एपिसोड में एमैलीना आने वाली है, क्योंकि उससे पहले कई बार एमैलीना का वीडियो दिखाया जा रहा था लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई।
दिलचस्प बात ये रही कि WWE ने भी उस रात अपनी वेबसाइट उनके आने की खबर ही थी। जिससे साफ होता है कि, 12 दिसंबर के शो से कुछ देर पहले उनके डेब्यू का प्लान बदला गया। वहीं एमैलीना के लिए सोचा गया कि उन्हें रोडब्लॉक के बाद ही रॉ में उतरा जाए और एक नई फिउड की शुरुआत करें। एमैलीना का वीडियो लगातार दिखाया जा रहा है। WWE ने एमैलीना के वीडियो को रिपैक्ज करके अक्टूबर के शुरुआत से दिखाना शुरु किया था। एमैलीना के बिल्ड अप के लिए कई फैंस काफी शोर मचा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
(लास्ट नाइट आयरन मैन मैच में 30 मिनट से ज्यादा वक्त लगा लेकिन एक इतिहास बना)
एमैलीना अगस्त से मेडिकली फिट है। उन्होंने हॉस होल्ड शो में अपनी पूरानी गीमीक के साथ कई मैचों में गेस्ट रैफरी के तौर पर लाइव इवेंट में शिरकत की। खैर, एमैलीना WWE के क्रू के साथ कई जगहों पर ट्रेवल कर रही है, लेकिन उनका डेब्यू अभी भी होना बाकी है।