जिंदर महल ने साल 2016 के ब्रांड स्प्लिट के बाद कम्पनी में अपनी वापसी की थी और WWE चैंपियन भी बने थे, लेकिन ऐसा लगता है कि इनकी वापसी के प्लान्स कुछ और थे। एक समय जिंदर महल 3MB का हिस्सा थे जिसमें उनके साथी ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर थे। हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि कम्पनी से निकाले जाने के बाद जिंदर रैसलिंग छोड़ने वाले थे, लेकिन वह 2 सालों बाद फिर से कम्पनी में वापस आ गए। महल ने पिछले साल रैंडी ऑर्टन से WWE चैंपियनशिप जीती थी और बाद में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी अपने नाम की, लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2017 के दौरान वह स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को गंवा बैठे। इसके बाद सुपरस्टार शेक-अप के दौरान रॉ में आने के बाद से इनका इस्तेमाल ठीक से नहीं किया जा रहा है और ऐसा दिखता है कि इसके पीछे एक बड़ा कारण भी है। WWE के पास उनकी वापसी के वक़्त अलग प्लान्स थे और प्रो-रैसलिंग शीट के रयान सैटिन के अनुसार WWE उन्हें "द महल मॉनिटर" जैसा किरदार देना चाहती थी जैसा रोल अभी रॉ में कॉर्बिन का है।
महल का किरदार हाल ही में फिर से बदला गया है और भले ही वह इस हफ्ते की रॉ में काउंट-आउट के जरिये मैच जीत गए हों लेकिन PW मेनिया के अनुसार रोमन रेंस के साथ उनकी फिउड ना चलने का जिम्मेदार WWE उन्हें ही मान रही है। दरअसल, इन दोनों के बीच मनी इन द बैंक में हुए मैच ने महल ने काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके चलते WWE मॉडर्न डे महाराजा से खुश नहीं है और शायद इसलिए उन्हें जून के बाद से किसी फिउड में नहीं डाला गया है। महल का अभी समरस्लैम में कोई मैच कन्फर्म नहीं है। स्ट्रोमैन के खिलाफ मिली जीत के बाद शायद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी है। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा