WWE में वर्तमान समय में बहुत से काबिल रेसलर हैं लेकिन सभी रेसलर्स के लिए कंपनी के पास बड़े प्लान नहीं होते हैं और इस वजह इन रेसलर्स को बड़ा पुश नहीं मिल पाता है। केविन ओवेंस साल 2019 के उन काबिल रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें इस साल कंपनी के किसी भी ब्रांड की बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है।
इस समय केविन ओवेंस WWE के रॉ ब्रांड का हिस्सा है और कुछ समय से उन्हें कंपनी एक बेबीफेस के रूप में पुश दे रही ताकि उनके स्टनर वाले गिमिक को और मजबूत किया जा सके। केविन को रॉ में ड्राफ्ट करने से पहले वह स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे और इस स्टोरीलाइन का अंत तब हुआ जब केविन ने उन्हें लैडर मैच में उन्हें हरा दिया था।
हाल ही में Tom Colohue ने Dropkick DiSKussions, के नए एपिसोड में इस बात का खुलासा किया कि हाल ही में हुए ड्राफ्ट में केविन ओवेंस को कंपनी द्वारा स्मैकडाउन ब्रांड में ही रखा जाना था लेकिन अंतिम वक्त में इस प्लान को बदल दिया गया और उन्हें रॉ ब्रांड के का हिस्सा बनाया गया।
"उन्हें ( केविन ओवेंस ) ड्राफ्ट के अंतिम समय में नए ब्रांड के अंदर भेजा गया। कंपनी के पहले बनाए गए प्लान के तहत उन्हें स्मैकडाउन में ही रखा जाना था और यह जानकारी मुझें कंपनी की वेबसाइट से मिली थी।''
इस रिपोर्ट के अनुसार केविन ओवेंस को जब स्मैकडाउन की लिस्ट में रखा जा रहा था तब इस लिस्ट को पॉल हेमन ने देखा और उन्होंने कंपनी के इस प्लान को बदल दिया ताकि उन्हें बड़ा पुश दिया जा सके।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 06 Dec 2019, 09:00 IST