WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के लिए बनाए जा रहे प्लान का खुलासा हुआ

पिछले हफ्ते, बहुत दिनों के इंतज़ार के बाद ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने स्मैकडाउन लाइव पर अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी की। वे इस ब्लू ब्रांड की टैग टीम डिवीज़न में ब्लूडगन ब्रदर्स के तौर पर पहुंचे। वायट फैमिली के इन दोनों सदस्यों की वापसी की अफवाहें पिछले कई हफ़्तों से फ़ैल रही थी।

Ad
youtube-cover
Ad

ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन, सबसे पहले 2013 की गर्मियों में WWE के मेन रोस्टर पर ब्रे वायट के फ़ॉलोअर्स के रूप में नजर आये थे। ब्रे के जॉन सीना से उलझने से पहले वायट फैमिली ने उन 6 महीनों में WWE पर अपना गज़ब का वर्चस्व बनाया था। उसके बाद से यह फैमिली बिखरी, फिर जुड़ी और फिर से बिखर गयी। हार्पर को सभी ने WWE की उन प्रतिभाओं में माना जिसका पूरा प्रयोग अब तक नहीं किया गया और एक समय रैसलमेनिया से केवल 6 महीने पहले ऐसा लगने लगा था कि वे WWE चैंपियनशिप लड़ने की कगार पर पहुंच गए थे। एरिक रोवन को तो अपने पार्टनर की तुलना में और कम तारीफें हासिल हुई लेकिन इस बिग रेड का यू यूट्यूब अकाउंट प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे दिलचस्प यूट्यूब एकाउंट्स में से एक है। कई महीनों की अफवाहों के बाद आख़िरकार हार्पर और रोवन फिर से एक साथ वापस आये हैं। हार्पर और रोवन ने अपने ब्लूडगन ब्रदर्स वाले गिमिक को इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो में दिखाया लेकिन पीडब्लू इनसाइडर के माइक जॉनसन ने बताया है कि इन दोनों को लेकर बनाया गया वास्तविक प्लान इससे जरा अलग है। हार्पर और रोवन WWE की आइकोनिक डीयो डिमोलीशन पर आधारित एक टैग टीम थे। ब्लूडगन ब्रदर्स के रूप में इसके होने की भी पूरी सम्भावना है। कई लोगों ने हार्पर और रोवन की फैशन पुलिस के नृशंस हमलावरों के रूप में उम्मीद कर रहे थे और यह अभी भी हो सकता है। पिछले कुछ हफ्तों से संघर्ष कर रहे '2 बी' यानि कि फेन्डैंगो और टायलर ब्रीज़ भी आसानी से ब्लूडगन ब्रदर्स बन सकते हैं। यह अभी तक साफ़ नहीं हुआ है कि हार्पर और रोवन रिंग में कब तक लौटेंगे और इस बात से कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर इसमें आने वाले कुछ और हफ़्तों का समय लग जाये। फैशन पुलिस स्टोरीलाइन अब कुछ समय के लिए खिंचती हुई दिखाई दे रही है और हम सिर्फ इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि टीवी पर इसका अंत ब्लूडगन ब्रदर्स के पहुंचने के साथ ही हो। वैसे हार्पर और रोवन को किसी भी तरीके से प्रयोग होते देखना ख़ुशी की बात है लेकिन साथ ही यह देखकर निराशा होती है कि आज भी ल्यूक हार्पर उसी स्थिति पर हैं जहां से उन्होंने WWE में शुरुआत की थी। जब तक इस गिमिक को अच्छे से शुरू नहीं किया जाता, तब तक किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता लेकिन हार्पर के 2014 इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के शानदार समय को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह भी एक बेहतरीन दौर साबित होगा।

लेखक - हेराल्ड मथ, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications