PWInsider.com के मुताबिक स्मैकडाउन में हुए मेन इवेंट में पहले शार्लेट, बैकी लिंच और नेओमी की भिड़ंत ट्रिपल थ्रेट मैच में होनी थी। जीतने वाला सुपरस्टार नंबर वन कंटेंडर बन जाता और उसे नटालिया के खिलाफ मैच मिलना था। हालांकि प्लान में बदलाव करते हुए टमिना को इसमें शामिल किया गया। ये पहला मौका नहीं है कि जब WWE में अंतिम पलों में प्लान को बदला गया है। इससे पहले भी फैंस को स्टोरीलाइन्स में मैच के नतीजे बदलते हुए दिखे हैं। ब्लू ब्रांड के इस मेन इवेंट में टमिना को शामिल ही नहीं किया बल्कि टमिना को पिन द्वारा हार भी झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि टमिना को शामिल इस वजह से किया गया क्योंकि वो बाकि दो सुपरस्टार्स को बचा सके। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बैकी लिंच, शार्लेट और नेओमी तीनों फेस है और उन्हें कोई बू नहीं करेगा जिसके कारण टमिना को मौका मिला।
खैर, विमेंस डिवीजन का मैच मेन इवेंट में देखकर कर ब्लू ब्रांड के फैंस काफी हैरान हुए थे लेकिन सबने इस मुकाबले को काफी पसंद किया। इस मैच में पूर्व चैंपियन शार्लेट की जीत हुई और वो खिताब के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गई हैं। अब शार्लेट विमेंस चैंपियनशिप को हासिल करने के लिए नटालिया के खिलाफ अगले महीने हैल इन ए सैल में मैच लड़ने वाली हैं।