रैसलमेनिया 27 के WWE का ऑरिजनल प्लैन सामने आया

करीब 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, आज भी रैसलमेनिया 27 को WWE इतिहास की सबसे बेकार रैसलमेनिया में से एक माना जाता है। जबकि इस इवेंट में बहुत से एसे पल रहे जिनको आज भी याद किया जाता है। जैसे अंडरटेकर vs ट्रिपल एच का मैच या इसके अलावा रॉक का प्रोमो। इस रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मिज थे। 8 सुपर स्टार्स के बीच होने वाला टैग टीम मैच था, जो थोड़ी ही देर चल पाया था। यही कारण है कि इसे लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। आज कल WWE न्यू एरा में है और इसी तरह हम एक और रोमांचक रैसलमेनिया की तरफ बढ़ रहे हैं। डेव मेल्टज़र से पता चला है कि WWE रैसलमेनिया 27 की मेन इवेंट के लिए बहुत अलग योजना थी। हाल के प्रकरण के दौरान रेसलिंग के पत्रकार, डेव मेल्टजर ने बताया कि WWE का प्लान था कि रैसलमेनिया 2011 में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच मैच कराया जाएगा। ये मैच उस दौरान नहीं कराया जा सका और इस मैच के ना होने का कारण था ब्रॉक लेसनर का UFC से करार, जो उस समय ब्रॉक ने साइन किया था। डेव ने बताया कि WWE ने UFC से ब्रॉक को रैसलमेनिया में मैच खेलने की इजाज़त की मांग की थी, लेकिन UFC ने इस मांग को ठुकरा दिया था। जिसके बाद विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया के लिए किसी दूसरे मेन इवेंट के बारे में सोचा। डेव के अनुसर, ब्रॉक लैसनर वाला प्लान कैंसिल होने के बाद विंस ने UFC के चीफ डैना वाइट को उनके खिलाफ लड़ने का ऑफर दिया था। जिसे UFC ने ठुकरा दिया। WWE के नजरिये से देखा जाए तो किसी भी मेन इवेंट में अंडरटेकर और लेसनर का किसी भी पीपीवी का मेन इवेंट बन सकता है। पिछले साल इन दोनों स्टार्स का सामना हैल इन ए सैल में हुआ था। इसके अलावा अगर इन दोनों सुपर स्टार्स का मैच आपस में हो जाता तो इसमें कोई शक नहीं की ट्रिपल एच को अंडरटेकर के अलावा किसी और दूसरे सुपरस्टार से अपना मैच खेलना पड़ जाता। हालाँकि, मिस्टर मैकमैहन ने डैना को अपने रैसलमेनिया मैच के लिए प्रपोज़ल भेजकर सबको हैरानी में डाल दिया था और आज तक इसका कारण कोई नहीं समझ सका है। घटना के इतने सालों बाद सिर्फ एक ही कल्पना कर सकते हैं कि ये दोनों प्लेन्स ही इसका मुख्य कारण थे। जिनकी वजह से रैसलमेनिया 27 निचले स्तर पर रही थी।