इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंंटैंडर मैच देखने को मिला। स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना को नाकामुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन WWE ने शुरुआत से ही ये प्लान नहीं बनाया था। Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में WWE का प्लान था कि मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन की दखल की वजह से नाकामुरा को जीत हासिल होगी। शिंस्के नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी की शुरुआत मनी इन द बैंक से हुई थी, जहां बैरन कॉर्बिन ने एंट्री के दौरान नाकामुरा पर अटैक कर दिया था। उस दौरान नाकामुरा मनी इन द लैडर मैच की लिए जा रहे थे। WWE बैटलग्राउंड में दोनों सुपरस्टार के बीच मैच हुआ, लेकिन ये मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ क्योंकि बैरन कॉर्बिन ने नाकामुरा को लो ब्लो मारी। बैटलग्राउंड के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव पर नाकामुरा और बैरन का रीमैच हुआ, जिसमें जीत नाकामुरा की हुई। रैसलिंग ऑब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE ने बैरन कॉर्बिन की दखल को लेकर प्लान बनाया था, जिसमें वो गलती से सीना पर अटैक कर देते और जीत नाकामुरा को मिली, लेकिन कंपनी ने प्लान में तब्दीली कर दी। हालांकि मैच खत्म होने के बाद बैरन कॉर्बिन ने आकर नाकामुरा पर अटैक किया लेकिन जॉन सीना ने उन्हें बचाया और बाद में द लोन वुल्फ को अनाउंस टेबल पर AA दिया। ऐसे में अब जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के बीच समरस्लैम में मैच हो सकता है।
जॉन सीना को लेकर अफवाहें सामने आई है कि वो समरस्लैम के बाद मंडे नाइट रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। जॉन सीना के रॉ में आने की वजह ये है कि वो WWE में एक फ्री एजेंट हैं जोकि बिना किसी रोक-टोक दोनों शो में जा सकते हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद करीब 3 महीने का ब्रेक लेकर सीना ने 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी की