यूएसए में कल एक बार फिर आतंकी हमला देखने को मिला। ओमार मतीन, एक 29 वर्षीय अमेरिकन ने कल 50 लोगों को ऑरलेंडो के एक समलैंगिक नाइट क्लब में हमला कर दिया। कल जो आतंकी हमला ऑरलेंडो में हुआ, वो 9/11 को हुआ आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला था। ओमार मतीन ने 911 पर कॉल करकर कहा कि मैं आईएसआईएस से जुड़ा हुआ हूं और इसका अंजाम इससे बुरा भी हो सकता था। WWE के कई सुपरस्टार्स ने इस आतंकी हमली की निंदा की और ट्विटर के जरिये अपना समर्थन उन लोगों की तरफ दिखाया, जोकि इस हमले से प्रभावित हुए थे। नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर।
Heartbroken to hear the news of #OrlandoShooting 6/12/16 a tragedy beyond words. Sad day for our nation. Sad day for humanity.
— John Cena (@JohnCena) 12 June 2016
(ऑरलेंडो में हुई गोलीबारी के बारे में सुनकर काफी बुरा लगा। हमारे देश के लिए बुरा दिन)
Sending strength to our #Orlando victims & their families. Very angry, but you can't break what you didn't build. We will rise & persevere. — Dwayne Johnson (@TheRock) 12 June 2016
(ऑरलेंडो शूटिंग मे मरने वालो की फैमिली के साथ मेरी सहानुभूति)
My thoughts are with everyone affected by the tragedy in Orlando last night…We have to stop doing this to each other.
— Kevin Owens (@FightOwensFight) 12 June 2016
(हमे इन सब चीजों को रोकना होगा। इस घटना से काफी दुख हुआ)
No words to describe the senseless loss of life. Thoughts are with families who've lost loved ones. Look out for each other. #Pray4Orlando — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 12 June 2016
(इस घटना की निंदा के लिए मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है)
My thoughts & prayers are with all the victims & their families. First Christina Grimmie & now this...Wish people's hearts could change.❤️?N
— Nikki & Brie (@BellaTwins) 12 June 2016
(मेरी दुआ इन सबके साथ हैं) इस घटना की पूरी विडियो: