यूएसए में कल एक बार फिर आतंकी हमला देखने को मिला। ओमार मतीन, एक 29 वर्षीय अमेरिकन ने कल 50 लोगों को ऑरलेंडो के एक समलैंगिक नाइट क्लब में हमला कर दिया। कल जो आतंकी हमला ऑरलेंडो में हुआ, वो 9/11 को हुआ आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला था। ओमार मतीन ने 911 पर कॉल करकर कहा कि मैं आईएसआईएस से जुड़ा हुआ हूं और इसका अंजाम इससे बुरा भी हो सकता था। WWE के कई सुपरस्टार्स ने इस आतंकी हमली की निंदा की और ट्विटर के जरिये अपना समर्थन उन लोगों की तरफ दिखाया, जोकि इस हमले से प्रभावित हुए थे। नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर।
(ऑरलेंडो में हुई गोलीबारी के बारे में सुनकर काफी बुरा लगा। हमारे देश के लिए बुरा दिन)
(ऑरलेंडो शूटिंग मे मरने वालो की फैमिली के साथ मेरी सहानुभूति)
(हमे इन सब चीजों को रोकना होगा। इस घटना से काफी दुख हुआ)
(इस घटना की निंदा के लिए मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है)
(मेरी दुआ इन सबके साथ हैं) इस घटना की पूरी विडियो: