रैसलिंग में रैसलर को किसी भी पल चोट लग सकती है और वो कभी भी गंभीर रुप से घायल हो सकता है, और कई बार रिंग में लड़ते वक्त काफी सुपरस्टार्स को चोट आई है। हाल ही में NXT के सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा के घुटने में गंभीर चोट लगी। शिंस्के नाकामुरा को ये चोट तब लगी जब उनका मुकाबला बॉबी रूड से हो रहा था। शिंस्के नाकामुरा को काफी गहरी चोट आई हैं। WWE.com की रिपोर्ट के अनुसार नाकामुरा के घुटने की चोट का इस हफ्ते WWE परफार्मेंस सेंटर में अंदाजा लगाया गया था। नाकामुरा के घुटने में चोट रिंग के बाहर गिरने से लगी थी। नाकामुरा के लिए WWE परफार्मेंस सेंटर के स्टॉप की तरफ से इस हफ्ते अच्छी खबर आई है। परफार्मेंस सेंटर ने ये कहा है कि, नाकामुरा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, और उन्हें सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है।
BREAKING: @WWEPerformCtr staff have evaluated @ShinsukeN and have found no tear in his knee; will not require surgery. pic.twitter.com/DoAGWSYNVO
— WWE NXT (@WWENXT) February 7, 2017
पूर्व NXT चैंपियन नाकामुरा ने अपना टाइटल टेकओवर में गंवा दिया। बाबी रूड ने उन्हें हरा दिया, इसके बाद वो घुटने की चोट के कारण रिंग में नजर नहीं आए। सही होने के बाद नाकामुरा फिर से रिंग में जाएंगे, और चैंपियनशिप के लिए दावा ठोकेंगे,लेकिन अभी उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। नाकामुरा को अपनी इंजरी से मुक्त होने के लिए थोड़ा टाइम जरूर लगेगा। खुशी की बात ये है कि उनको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। क्योंकि अगर सर्जरी होती तो फिर काफी लंबे समय तक वो रिंग से बाहर रह सकते थे। उम्मीद ये जताई जा रही है कि रैसलमेनिया 33 से पहले वो रिंग में NXT टेकओवर के रिंग में जरूर आ जाएंगे।