बैटलग्राउंड से पहले गो होम स्मैकडाउन एपिसोड अलाबामा में हुआ। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद पूर्व WWE चैंपियंस जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर जिंदर महल और रुसेव को मात दी। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन सीना ने मैच के आखिरी लम्हों में रुसेव को फाइव नकल शफल दिया और उसके बाद जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन ने RKO दिया। सीना ने उसके बाद रुसेव को AA देकर डार्क मैच को अपने नाम किया।
WWE स्मैकडाउन के दौरान जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच पंजाबी प्रिजन के दौरान तीखी बहस हुई। दोनों स्टार्स के बीच बैटलग्राउंड पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच होगा। भारतीय मूल के WWE रैसलर जिंदर महल बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बने थे। वहीं जॉन सीना और रुसेव के बीच बैटलग्राउंड में फ्लैग मैच होगा। इससे पहले स्मैकडाउन में रुसेव ने आकर जॉन सीना पर हमला कर दिया और उन्हें अपने सबमिशन मूव अकोलेड का शिकार बनाया। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन अब दोनों ही बेबीफेस हैं और दोनों ने मिलकर स्मैकडाउन के हील जिंदर महल और रुसेव को डार्क मैच में हराया। जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार किसी WWE पीपीवी में फाइट करते हुए नजर आएंगे। वहीं रुसेव भी काफी लंबे समय बाद पीपीवी में लड़ेंगे। 2007 के बाद पहला मौका होगा, जब WWE में पंजाबी प्रिजन मैच लड़ा जाएगा। इससे पहले ये मैच द खली और बतिस्ता के बीच लड़ा गया था। रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने ओहायो वैली रैसलिंग में काफी समय साथ बिताया गया। दोनों ने 2001 में साथ में टैग टीम मैच लड़ा था, जब जॉन सीना द प्रोटोटाइप थे। दोनों स्टार्स की मेन रोस्टर में दुश्मनी जुलाई 2007 में शुरु हुई, जब रैंडी ऑर्टन सीना की WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। उसके बाद से सीना और ऑर्टन की दुश्मनी काफी आगे तक गई।