पूर्व WWE सुपरस्टार रॉन बैस का 68 साल की उम्र में हुआ निधन

Ankit

पूर्व WWE सुपरस्टार रॉन बैस की 68 की उम्र में निधन हो गया। SLAM Wrestling Magazine के मुताबिक बैस को पिछले हफ्ते अपेंडिस्क से कराण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया लेकिन 7 मार्च 2017 मंगलवार को उनका निधन हो गया। 80 के दशक के अंत में बैस का WWF के साथ शानदार सफर रहा था। उन्होंने 1987 में डेब्यू करते हुए हल्क होगन और ब्रूटस बीफकेक को रिंग में बुलाया। अंत में बैस WWF के मिड कार्ड तक ही सीमित रह गए, जहां वो लैनी पोफ़ो, हिलबिली जिम और सैम हाउसटन के साथ लड़ते थे। वो सर्वाइवर सीरीज के पहले संस्करण में टीम होंकी टोंक का हिस्सा थे, जहां उन्होंने ब्रूटस बीफकेक को एलिमिनेट किया। उसके बाद वो अपने करियर के ज़्यादातर समय उनके साथ ही फिउड में नज़र आते थे और उन्होंने बीफकेक के साथ फिउड में अपने बाल भी खोए थे। ब्रूटस के साथ फिउड के बाद वो टैलंट को ऊपर ही लाने में लगे रहते थे। WWF छोड़ने के बाद 1991 में रिटायर होने से पहले वो इंडिपेंडेंट शो में लड़ते हुए नज़र आते थे। रैसलिंग के बाद बैस ने आरकैंसस स्टेट यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री ली और उसके बाद वो फ्लॉरिडा के सफल बिजनेसमैन बने। बैस आखिरी बार 2005 में रैसलिंग में नज़र आए थे, जहां उन्होंने लैरी ज़्बिसको के साथ टीम बनांकर माइक रोटुंडा और बैरी विंडहैम को हराया था। बैस इस समय WWE के साथ कानूनी लड़ाई में शामिल हैं। इस लड़ाई में कई WWE टैलंट्स शामिल है। माइक जॉनसन के मुताबिक वो शनिवार को न्यू यॉर्क में हुए बिग इवेंट में शामिल हुए थे, जहां बैस को भी शामिल होना था, लेकिन अस्पताल में एडमिट होने के कारण वो उसमें हिस्सा नहीं ले पाए। फिलहाल अब इस सुपरस्टार का निधन हो गया है और हमेशा के लिए दूर चले गए है। लेकिन बैस हर वक्त रैसलिंग की दुनिया में याद किए जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications