WWE के करीब आधा दर्जन सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हुए

wwe-hacked-1485676291-800

Mashable की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, WWE और उसके सुपरस्टार्स के करीब आधा दर्जन ट्विटर और टंब्लर अकाउंट्स को हैक कर लिया गया है, जिसमें जॉन सीना का अकाउंट भी शामिल है। OurMine नाम के हैकर ग्रुप ने अकाउंट्स को हैक किया है। OurMine एक फेमस हैकिंग ग्रुप है, जिसने पहले भी कई हाई प्रोफाइल लोगों के ट्विटर अकाउंट्स को हैक किया है। इन लोगों का मानना है कि ये हैकिंग सिर्फ अकाउंट्स की सिक्योरिटो को जांचने के लिए करते हैं ताकि उनके मालिकों को किसी तरीके की दिक्कत ना आए। इससे पहले OurMine ग्रुप ने नेटफ्लिक्स और मार्वल कंपनी के भी अकाउंट्स को हैक किया था।

youtube-cover

साइट के मुताबिक WWE यूनिवर्स, WWE NXT, जॉन सीना, रैसलमेनिया, WWE नेटवर्क, समरस्लैम के ट्विटर अकाउंट और टंब्लर पर WWE का अकाउंट हैक किया है। यह भी पढ़ें:WWE Royal Rumble 2017: 5 चीज़ें जो पे पर व्यू पर नहीं होनी चाहिए अकाउंट्स को हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट किए गए, जिसमें बताया गया कि वो सिर्फ अकाउंट की सिक्योरिटी को जांचने के लिए ऐसा कर रहे थे और WWE के अधिकारी उन्हें संपर्क कर सकते हैं। जब Mashable ने हैकिंग ग्रुप के सदस्यों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, "हमने इन अकाउंट्स को WWE के सोशल मीडिया हैड के अकाउंट को हैक कर ये कामयाबी पाई"। अब के हालात को देखकर लग रहा है कि WWE ने सभी अकाउंट्स को रिकवर कर लिया है। अकाउंट्स से किए गए जानकारी वाले ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है। Mashable ने इस मामले में WWE के अधिकारियों से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।