# रोमन रेंस
चाहे आप जो भी सोच लें रोमन रेंस के बहुत सारे फैंस हैं। यह फैंस ऐसे हैं जो, आपके यह कहने पर कि रोमन को रैसलमेनिया 34 पर बू किया गया था, आपको फेसबुक ग्रुप से निकाल देंगे। रोमन रेंस काफी हद तक जॉन सीना के जैसे हैं। यानी वह सुंदर हैं, दमदार कदकाठी वाले हैं लेकिन उतने एथलेटिक नहीं हैं। वह तो सीना से भी कम मूव्स जानते हैं। सीना को तो 50 प्रतिशत बू और 50 प्रतिशत चीयर मिलता है लेकिन रोमन के मामले में 70-30 का आंकड़ा है। रोमन को ज्यादा बू ही किया जाता है। रोमन में प्रतिभा की कमी तो नहीं है लेकिन वह सबसे प्रतिभाशाली हैं यह बात कुछ हजम नहीं होती।
Edited by Staff Editor