# एक्स पैक
'एक्स पैक हीट' का इस्तेमाल उस रैसलर के लिए किया जाता है, जिसके कैरेक्टर को नफरत नही मिलती है बल्कि उससे एक इंसान के रूप में नफरत की जाती है। यह कहने के बाद भी, एक्स पैक के फैंस का एक समूह अभी भी है जो यह कहते हुए मिल जाएगा कि एक्स पैक को WWE, ECW और WCW चैंपियन बनना चाहिए था भले ही उनमें दर्शकों को खींचने की कला बिल्कुल न हो। उनके फैंस के हिसाब से उनका एक एडल्ट फ़िल्म स्टार होना एक कमी नही बल्कि एक सम्मान का चिन्ह है।साथ ही उनके फैंस के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल और गर्लफ़्रेंड चायना के साथ क्रूरता भरा व्यवहार भी उसी तरह से सही है। एक्स पैक ज्यादा से ज्यादा एक औसत दर्जे के लाइट हैवीवेट टैलेंट थे। उनके अंदर करिज्मा और फैंस के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कला नही थी लेकिन उनके फैंस यह बात सुनना बर्दाश्त नही कर सकते हैं।