# द अल्टीमेट वारियर
वारियर न सिर्फ फैंस बल्कि WWE मैनजमेंट द्वारा भी बहुत ज्यादा ओवररेटेड सुपरस्टार थे। उनके पास बहुत ही अच्छे लुक्स, अच्छा कैरेक्टर लेकिन बहुत ही खतरनाक रूप से बुरी रैसलिंग योग्यता थी। वह खुद को फैंस के बीच, हल्क होगन के उत्तराधिकारी के रूप में साबित नही कर सकें और एक बेकार सी चैंपियनशिप रन के बाद उन्हें मिड कार्ड में डाल दिया गया। इसके अलावा वह अपने विरोधियों को हक़ीक़त में चोटिल कर देते थे और जन उनसे इस बाबत पूछा जाता तो वह आरोप लगाने वालों को यह कह कर चुप करा देते थे कि वह एक वारियर हैं। हालांकि उनकी मौत दुखद थी और कैमरे पर उनके आखिरी शब्द बीती बातों को बयां कर रहे थे लेकिन इससे यह सच्चाई नही बदल सकती कि वह बहुत अच्छे रैसलर नहीं थे।
Edited by Staff Editor