#5 ट्रिपल एच
अगर फैंस के बाद ट्रिपल एच के रैसलिंग में महत्व को कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा आंकता है तो वह खुद ट्रिपल एच हैं। हंटर अपने शुरुआती कार्यकाल में ट्रिपल एच काफी सारे मैचेस हार रहे थे। इसके बाद उनके असल जिंदगी के दोस्त शॉन माइकल्स ने अपनी चैंपियन के रूप में पहुंच का फायदा उठाया और ट्रिपल एच को DX में शामिल करवा लिया। माइकल्स के जाने के बाद ट्रिपल एच अपनी जगह को ऑस्टिन और रॉक जैसे सुपरस्टार्स के हाथों खो रहे थे। लेकिन उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन से शादी कर ली जो बॉस की बेटी थी। इसके बाद वह मेन इवेंट टैलेंट बन गए और उस दौर में 10 बार चैंपियनशिप भी जीती। ट्रिपल एच सबसे बुरे तो कतई नही हैं लेकिन वह सबसे अच्छे हैं यह कहना बेतुका सा है। वह जिन बुलंदियो पर आज हैं वह उनकी मेहनत से ज्यादा पक्षपात के कारण मिली है।