#6 मिक फोली
असल जिंदगी में मिक फोली एक बहुत अच्छे इंसान हैं और हम उनकी बुराई करने से बचते हैं। लेकिन एक रैसलर के रूप में वह काफी ओवररेटेड हैं। रिक फ्लेयर ने इसको सबसे बढ़िया तरीके से बताया है। वह कहते हैं कि फोली एक असीम महिमा प्राप्त स्टन्टमैन हैं। अपने करिज्मा या फिर रिंग में अपने कौशल से ज्यादा फोली अंडरटेकर और रॉक द्वारा केज के ऊपर से फेंके जाने के लिए मशहूर हैं। यद्यपि हम दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर से मार खाते रहने का समर्थन करते है लेकिन खुद को हद से ज्यादा दर्द देना और अपने शरीर को बर्बाद कर देने की मानसिकता उन्हें एक अच्छा रैसलर नहीं बनाती है। उनके ज्यादातर मूव्स में वह मुक्के से ज्यादा कलाई से प्रहार करते नजर आते हैं क्योंकि वह अपनी मूव्स का सही अंदाजा नही लगा पाते। डबल आर्म डीडीटी और मेडिबल क्लॉ के कारण हम फोली से बहुत प्यार करते हैं लेकिन ईमानदारी से कहें तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के हक़दार नहीं थे।