#केविन नैश
केविन नैश 1980-1990 के उस दौर का नतीजा हैं जब रैसलिंग में बड़े शरीर वाले रैसलर का ही बोलबाला होता था। उस दौर में और भी कई परफॉर्मर्स जैसे जायंट गोंजालेज, जायंट सिल्वा आदि को सीमित स्किल्स के बाद भी काफी ज्यादा पुश दिया गया था। अगर नैश की मूव्स की बात करें तो उनके पास एक साइड स्लैम, बिग बूट और जैकनाईफ पावरबॉम्ब था। जिस दौर में वह चैंपियन थे उस दौर में सभी प्रमोशन्स की माली हालत काफी खराब थी , जिससे यह लगता है कि आप सिर्फ हालात से मजबूर होकर ही नैश को अपना टॉप स्टार बना सकते हैं। उनके फैंस उनके इंटरव्यू और रिपोर्ट्स की बात करते हैं। लेकिन असल मे ये फैंस थोड़े लैंगिकवादी और कुछ हद तक नस्लवादी भी हैं। नैश का एटीट्यूड ही वह कारण है जिसकी वजह से वह एक चैंपियन के रूप में कभी सफल नही हो सकें। लेकिन यह बात उनके फैंस के सामने नहीं कही जा सकती है।