बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन ने इस साल की शुरुआत अपने 'लोन वुल्फ' व्यक्तिव के साथ की थी लेकिन उनकी स्टार्ट ज्यादा मजेदार नहीं थी लेकिन बैरन कॉर्बिन जो की पूर्व यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रह चुके हैं जून में रॉ डिवीज़न की अथॉरिटी बनने के बाद चमक गए।
बैरन कॉर्बिन के साथ दिक्कत ये थी की वे पर एपिसोड 6 से 7 बार नजर आते थे और यही उनके अंडररेटेड होने का सबसे बड़ा कारण बना। इसलिए WWE फैन्स ने साल के अंत में हुए कुछ गलत कामों के लिए बैरन कॉर्बिन को जिम्मेदार बताया।
देखा जाए तो इस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी करैक्टर में सुधार लाया है लेकिन वहीं इन रिंग परफॉर्मेंस को और बिगाड़ लिया है।
द मिज़-
आमतौर पर अंडररेटेड उसे कहा जाता है जो कम प्रसिद्ध होते हैं और WWE की रैंक में नीचे रहते हैं। द मिज़ एक हील के रूप में इतने फेमस हुए हैं और 2018 का अंत उन्होंने बेबीफेस बनकर किया है। द मिज़ के मैच बहुत ही अच्छी तरह से रखे जाते हैं और मिज़ इन रिंग परफॉर्मेंस से किसी को निराश नहीं करते।
रिपोर्ट्स के मुताबिक देखा जाए तो मिज़ के मैच दूसरे ए-लिस्टर रैसलरों की तुलना में बेहतर थे लेकिन फिर भी कंपनी ने उनके ऊपर ध्यान नहीं दिया।