केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं थी लेकिन दो हफ्ते पहले रॉ में फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप में यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं जर्मनी के रेगेन्सबर्ग में हुए लाइव इवेंट में जैरिको ने दस्तक दी जिसमें वो बैसाखियों के सहारे आए थे गर्दन में भी नेक रेस्ट लगा हुआ था लेकिन तभी ओवंस वहां आए और उनकी जमकर धुनाई कर दी साथ ही पॉप अप पावरबॉम्ब दिया।
जैरिको और ओवंस की दोस्ती काफी अच्छी थी कई बार जैरिको ने उनके टाइटल मैच में ओवंस की जीत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अचानक ओवंस ने जैरिको पर हमाला कर के अपने सारे रिश्तें क्रिस से तोड़ लिए। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। रॉ में अटैक होने के बाद जैरिको की हालत काफी गंभीर हो गई थी। लेकिन वापसी के लिए जैरिको कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे पहले भी जैरिको एक लाइव इवेंट में आए थे जहां पर फैंस ने उन्हें अच्छा सपोर्ट किया। उस वक्त भी ओवंस बैकस्टेज मौजूद थे लेकिन उन्होंने क्रिस पर हमाला नहीं किया। लेकिन इस बार के शो में उन्होंने हमला कर दिया। पिछले हफ्ते की रॉ में केविन ओवंस का प्रोमो हुआ था तब फैंस को उम्मीद थी कि केविन, जैरिको पर हमाला करने का कारण सबके सामने बताएंगे लेकिन चैंपियन ने किसी को भी अटैक का जवाब नहीं दिया। फास्टलेन तक क्रिस जैरिको पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे। वहीं कहा जा रहा था कि अपनी एल्बम को लेकर क्रिस जैरिको WWE को छोड़ देंगे जिसे देखकर लग रहा है कि रैसलमेनिया में फ्रेंड के बीच ये मैच होना तय है। देखना रोमांचक होगा कि रॉ में ओवंस द्वारा किए गए जबरदस्त अटैक का क्रिस जैरिको किस अंदाज मेंं इंतकाम लेते है।