केविन ओवंस WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्लू ब्रांड को शानदार बनाने के लिए केविन ओवंस भी फैंस को जबरदस्त मैच देते रहे हैं। ब्लू ब्रांड में इस बार मेन इवेंट में चैंपियन एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का मैच हुआ जिसमें सैमी जेन रिंग साइड पर थे। इस मुकाबले को काफी पंसद किया गया। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और ओवंस के बीच मुकाबले में सभी को उम्मीद थी की स्टाइल्स की जीत होगी लेकिन फैसला कुछ अलग निकला। शेन मैकमैहन ने सैमी जेन को रिंग साइड से बैन कर दिया गया। हालांकि , केविन ओवंस ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और स्टाइल्स पर हैरान कर देने वाली जीत दर्ज की। इस जीत के बाद स्टाइल्स परेशान दिखे तो सैमी जेन और ओवंस ने जश्न मनाया। अपनी इस शानदार जीत के बाद ओवंस ने ट्वीट किया और अपनी प्रतिक्रिया दी।
केविन ओवंस की स्टोरीलाइन अभी काफी अच्छी जा रहा है। शेन मैकमैहन उनके खिलाफ है जबकि डेनियल ब्रायन उनके साथ। NXT से जबसे ओवंस ने मेन रोस्टर में कदम रखा तभी से उन्होंने अच्छा काम किया है। पहले उनका फिउड यूएस चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के खिलाफ हुआ। जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता। हालांकि गोल्डबर्ग के हाथों ओवंस को खिताब गंवाना पड़ा। ब्लू ब्रांड में आते ही यूएस चैंपियनशिप को जीता भी और गंवाया भी। खैर, अब देखना होगा कि रॉयल रंबल के बाद रोड टू रैसलमेनिया के लिए केविन ओवंस को किस स्टोरीलाइन में डाला जाता है।