Wrestling Observer podcast के इस बार के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने बताया कि पेज और अल्बर्टो डैल रियो जुलाई में शादी कर सकते हैं। डैल रियो फिलहाल TNA के साथ काम कर रहे हैं और पेज WWE के साथ काम कर रही हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब पेज और डैल रियो ने शादी को लेकर बात और प्लानिंग की है। पहले शादी को लेकर मार्च की तारीख तय की गई, लेकिन अब इसे जून में करना पड़ा। दोनों ही स्टार्स के रिलेशनशिप में काफी सारे उतारचढ़ाव देखने को मिले हैं। इस महीने इम्पैक्ट रैसलिंग की टेपिंग के दौरान पेज और डैल रियो के बीच बैकस्टेज काफी फाइट देखने को मिली। वहीं इसी से जुड़ी एक और खबर सामने आई, जब हॉटल के कमरे से उनकी सगाई की अंगूठी चोरी हो गई थी। ऐसा माना जा सकता है कि पेज की जेवियर वुड्स और ब्रैड मैडक्स के साथ लीक हुई आपत्तिजनक तस्वीरों से रिलेशनशिप को थोड़ा नुकसान हुआ है। पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज फिलहाल गर्दन की चोट से जूझ रही हैं, लेकिन वो अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। वहीं डैल रियो ने पिछले साल WWE छोड़ने के बाद TNA का दामन थाम लिया है। अफवाहें सामने आ रही हैं कि पेज को जल्द ही WWE से रिलीज़ कर दिया जाएगा। WWE द्वारा उन्हें कंपनी में रखने के पीछे का कारण है कि वो WWE द रॉक के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर पेज की जिंदगी पर फिल्म बना रही है। हाल ही में पेज और डैल रियो की वीडियो सामने आई थी, जिसमें डैल रियो ट्रिपल एच और WWE की काफी बुराई की थी। पेज और डैल रियो की शादी जून में होगी, ऐसी खबर सामने आई है। शादी में कोई रुकावट ना आए, इस बारे में सभी को इंतजार होगा। निश्चित तौर पर पेज WWE की सबसे अच्छी फीमेल स्टार्स में से एक रही हैं। उन्होंने पर्सनल चॉइस की वजह से अपना WWE करियर बर्बाद कर लिया है।