मनी इन द बैंक के लिए मैच कार्ड तैयार किया जा रहा है। क्वालीफाइंग मैच के साथ साथ अब चैंपियनशिप मैच इसमें डाले जा रहे है। पहले रॉ के मैचों को शामिल किया गया अब पेज द्वारा स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को भी MITB में शामिल कर दिया गया है। आपको बता दे कि इस वक्त स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन कार्मेला है। कुछ हफ्ते पहले शार्लेट पर द आइकोनिक्स ने अटैक किया जिसके बाद कार्मेला ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन करके खिताब को अपने नाम किया। अपनी इस जीत के बाद कार्मेला ने किसी तरह बैकलैश में भी अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया। इस हफ्ते कार्मेला अपना मेलासेलिब्रेशन कर रही थी, जिसमें उन्होंने फैंस से चीयर करने के लिए गुजारिश की, इसी दौरान ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर पेज वहां पहुंच गईं। पेज ने बातों बातों में एलान कर दिया कि MITB में कार्मेला अपना खिताब रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियनशिप के खिलाफ डिफेंड करेंगी । अब मनी इन द बैंक में कार्मेला का मैच असुका के खिलाफ होगा। The #RoyalMellabration just got a dose of EMPRESS, because @WWEAsuka will challenge @CarmellaWWE for the #SDLive #WomensChampionship at #MITB! pic.twitter.com/78xChrYTwa — WWE (@WWE) May 16, 2018 Say hello to THE FUTURE and your #MITB opponent, @CarmellaWWE! #RoyalMellabration #SDLive @WWEAsuka @RealPaigeWWE pic.twitter.com/qq28cKAoj4 — WWE (@WWE) May 16, 2018 मैच के एलान के बाद जैसे ही असुका की एंट्री हुई , उसके बाद चैंपियन कार्मेला रिंग को छोड़कर भाग गईं। असुका के इस पुश को देखकर फैंस काफी खुश हुए है। इससे पहले असुका ने NXT में रिकॉर्ड दिनों तक खिताब अपने पास रखा था। मेन रोस्टर में आने के बाद असुका ने विमेंस के पहले ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच को जीता, फिर रैसलमेनिया में शार्लेट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। खैर, अब देखना होगा कि कुछ दिनों बाद होने वाली मनी इन द बैंक में असुका ब्लू ब्रांड की चैंपियन बनती हैं या नहीं।