पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर और दो बार की डीवाज़ चैंपियन पेज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह एक और सर्जरी कराने जा रही हैं।पेज ने साल 2011 में डब्लू डब्लू ई(WWE) डेवलपमेंट सेंटर ज्वाइन किया था, लेकिन मेन रोस्टर में डेब्यू करने में उन्हें तीन साल लग गए। मेन रोस्टर में आने के बाद पेज काफी कम समय में बड़ी सुपरस्टार बन गईं। इस ब्रिटिश सुपरस्टार ने अपने करियर के दौरान NXT विमेंस चैंपियनशिप जीता और साथ ही वह दो बार की डीवाज़ चैंपियन भी रह चुकी हैं। हाल ही में 27 साल की पेज ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर डाली जिसमें वह अपने डॉक्टर के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। View this post on Instagram Not the best pic of me but had another consultation with my fave doctor in the world! @thejuanuribe checking up on my neck. Unfortunately I have the neck of a 60 year old. The first fusion healed perfectly. But I developed another hernia above it after my match in Uniondale. It didn’t get better over time.. One more surgery. 🙏🏻 A post shared by Saraya Bevis (@realpaigewwe) on Aug 8, 2019 at 7:27pm PDT"यह मेरी सबसे बढ़िया पिक्चर नहीं है लेकिन मैंने अपने डॉक्टर से अपनी गर्दन का एक और बार चेक-अप कराया है। दुर्भाग्यवश, मेरी गर्दन किसी 60 साल की बूढ़ी औरत जैसी है। मेरी पहली सर्जरी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। लेकिन यूनियनडेल में हुए मैच के बाद परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई थी। समय के साथ यह चीज ठीक नहीं हुई और ऐसा लग रहा है कि मुझे एक और सर्जरी की जरुरत है।Paige injured during match at #WWEUniondale. Scary moment as stretcher brought out. This was a shoot, not a part of the show. #WWELI #WWE pic.twitter.com/6LRYqoiOfE— Nick Hirshon (@nickhirshon) December 28, 2017आपको बता दें, पेज ने नवम्बर 2017 में सोन्या डेविल और मैंडी रोज के साथ मिलकर रॉ में वापसी की थी।वापसी के एक महीने बाद, सिक्स मैन टैग-टीम मैच के दौरान साशा बैंक्स से एक किक खाने के बाद पेज एक बार भी चोटिल हो गई। इसके बाद पेज रेसलमेनिया 34 की अगली रत रॉ में प्रो रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस सर्जरी के बाद पेज की गर्दन भले ही ठीक हो जाए, लेकिन वह शायद ही दोबारा रेसलिंग करते हुए दिखेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं