WWE ने स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर और WWE सुपरस्टार पेज के जीवन पर बन रही बायोपिक 'फाइटिंग विद माई फैमिली' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। फैंस को इस फिल्म के लिए अब 2019 तक का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि WWE इस फिल्म को और प्रमोट करना चाहता है। रैसलमेनिया के हफ्ते में WWE ने प्रोमोशनल वीडियो रिलीज किया जिसमें पेज अपने भाई के साथ द रॉक के साथ बैकस्टेज सेगमेंट में नज़र आती हैं। इस वीडियो में द रॉक पेज को सलाह देते हुए नज़र आ रहे हैं। आप नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं।
'फाइटिंग विद माई फैमिली' को स्टीफन मर्चेंट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म द रॉक प्रोड्यूस कर रहे हैं। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2018 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। सितंबर 2018 की बजाय अब यह फिल्म 1 मार्च को 2019 को रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म की तारीख को आगे क्यों बढ़ाया गया है, इसके कारणों का पता नहीं चला है और न ही आधिकारिक रुप से कोई बयान आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 14 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म 'प्रीटेडर' के क्लैश से बचने के लिए ऐसा किया गया है। खैर, यह देखना दिलचस्प होगा की आखिर फिल्म को तारीख को आगे क्यों खिसका दिया गया है। वर्तमान में पेज स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर के रुप में अपना काम बखूबी रुप से कर रही है। आपको बता दें गर्दन की चोट के कारण पेज ने रिंग से रिटायरमेंट ले ली है, जिसके बाद वह स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर बनीं हैं। पेज अभी तक स्मैकडाउन पर डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले को बुक कर चुकी हैं। इसके अलावा वह सुपरस्टार्स शेकअप में आए नए टैलेंट की प्रतिभा को तराशने में लगी हैं। हमारे ख्याल से पेज की बायोपिक 'फाइटिंग विद माई फैमिली' की रिलीज डेट की देरी होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने को अच्छा मानते हैं। फिलहाल, हम इस बारे में ज्यादा अनुमान नहीं लगाना चाहते, लेकिन जैसे ही हमें इस बारे कोई पुख्ता जानकारी मिलती हैं हम आप सभी फैंस को जरूर बताएंगे। लेखक: डेनियल वुड, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव