WWE की पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं ना कहीं पेज को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में पूर्व सुपरस्टार की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसके बाद पेज को काफी मुस्बीते झलेनी पड़ी, बावजूद इसके पेज ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी है।
(मेरी फोटो और वीडियो को चोरी किया गया है। ये इंटरनेट पर मेरी अनुमति के बिना डाली गई है। ) पेज ने फोटो और वीडियो वायरल होने का बाद अपनी तो सफाई दे दी है लेकिन ये सब किसने किया है इसका किसी को पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी ऐसा ही एक किस्सा सामने आया था जब सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में खिताब जीता उसके बाद उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई थी। खैर, पेज के लिए दिक्कत हर रोज बढ़ती जा रही है ये पहला मौका नहीं है जब पेज के सामने कोई मुश्किल आई हो इससे पहले वैलनेस पॉलिसी के तहत पेज को 60 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था। पिछले समर से पेज रैसलिंग में नजर नहीं आई है। जहां गर्दन और कंधे में उनको गंभीर चोट लग गई थी। साथ ही कंपनी ने पेज को कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से ही पेज कहीं भी शो में नहीं दिखाई दी। अपनी दिक्कतों के कारण पेज हर वक्त विवादों में रहीं। पिछले कुछ महीनों से पेज और डैल रियो के रिलेशनशिप में भी काफी तनाव पैदा हुआ है। पेज को WWE ने फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग से साइन किया था, उसके बाद पेज NXT का हिस्सा बनी। वैस विमेंस रैसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में पेज का योगदान रहा है। वहीं डैल रियो ने TNA को ज्वाइंन किया और पहली हफ्ते में उन्होंने बॉबी लैशले को मात देकर चैंपियनशिप का खिताब जीता। इससे पहले कहा जा रहा था कि पेज रैसलमेनिया 33 में दस्तक दे सकती है लेकिन इस फोटो और वीडियो के वायरल होने के बाद क्या कंपनी पेज को एंट्री देती है या नहीं ये तो वक्त ही बचाएंगे।