हाल ही में WWE सुपरस्टार पेज कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रही हैं चाहे वह एयरपोर्ट का मामला हो या फिर उनकी ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर, खैर पेज ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए टोटल डीवाज की कास्ट मेंबर को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि पेज ने टोटल डीवाज के तीसरे सीजन के सेकेंड हॉफ से डेब्यू किया था और इसके बाद वह सीजन 4,5,6 में भी नज़र आई थी। सीजन 6 में वह अल्बर्टो डेल रियो के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थी, और आज रिश्ते से वह कई जगह की सुर्खिया बन रही हैं। पेज मैक्सिको में शूट हुए पूर्व टोटल डीवाज के वीडियो को देख कर काफी उत्साह के रुप में दिखी और इसपर उन्होंने ट्वीट भी किया। Waking up to a funny video from my girls ??? miss you!! @BellaTwins@NatbyNature@NaomiWWE@LanaWWE@CarmellaWWE@AlexaBliss_WWE c ya soon!! — PAIGE (@RealPaigeWWE) July 27, 2017 इसके अलावा पेज ने टोटल डीवाज की कास्ट में शामिल तीन नई दीवाज एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला और नाया जैक्स को भी शुभकामनाएं दी। Also good luck to the new cast additions to @TotalDivas@AlexaBliss_WWE@CarmellaWWE and @NiaJaxWWE congratulations ladies. KILL IT ?✌?️ — PAIGE (@RealPaigeWWE) July 27, 2017 दो बार की पूर्व टोटल डीवाज चैंपियन पेज के ट्वीट का जवाब देते हुए निकी और ब्री ने पेज के लिए प्यार जाहिर किया। We miss and love you!!! — Nikki & Brie (@BellaTwins) July 28, 2017 पेज अभी हाल ही में हुई घरेलू हिंसा के मामले से उबर रही है, हालांकि ऐसा लग रहा है की उनके और डेल रियो के बीच एयरपोर्ट पर हुए विवाद के बाद सबकुछ ठीक चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि पेज जल्द ही रिंग में वापसी करें। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अंकित कुमार