हाल ही में WWE सुपरस्टार पेज कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रही हैं चाहे वह एयरपोर्ट का मामला हो या फिर उनकी ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर, खैर पेज ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए टोटल डीवाज की कास्ट मेंबर को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि पेज ने टोटल डीवाज के तीसरे सीजन के सेकेंड हॉफ से डेब्यू किया था और इसके बाद वह सीजन 4,5,6 में भी नज़र आई थी। सीजन 6 में वह अल्बर्टो डेल रियो के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थी, और आज रिश्ते से वह कई जगह की सुर्खिया बन रही हैं। पेज मैक्सिको में शूट हुए पूर्व टोटल डीवाज के वीडियो को देख कर काफी उत्साह के रुप में दिखी और इसपर उन्होंने ट्वीट भी किया।
इसके अलावा पेज ने टोटल डीवाज की कास्ट में शामिल तीन नई दीवाज एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला और नाया जैक्स को भी शुभकामनाएं दी।
दो बार की पूर्व टोटल डीवाज चैंपियन पेज के ट्वीट का जवाब देते हुए निकी और ब्री ने पेज के लिए प्यार जाहिर किया।
पेज अभी हाल ही में हुई घरेलू हिंसा के मामले से उबर रही है, हालांकि ऐसा लग रहा है की उनके और डेल रियो के बीच एयरपोर्ट पर हुए विवाद के बाद सबकुछ ठीक चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि पेज जल्द ही रिंग में वापसी करें। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: अंकित कुमार