हाल ही में पेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एजे ली की हाल ही में प्रकाशित हुई पुस्तक को लेकर अपने मंगेतर अल्बर्टो एल के साथ पोज देते हुए दिखाई दीं। जहां तस्वीर के बैकग्राउंड में डोनाल्ड ट्रम्प-थीम्ड कैलेंडर ने ऑनलाईन फैंस का ध्यान आकर्षित किया। जिससे लोगों को लगा कि पेज ट्रम्प सपोर्टर हैं। 2016 में लगी चोटों के कारण पेज रिंग में नजर नहीं आई हैं। वहीं हाल ही में हुए एक ऑनलाइन स्कैंडल में उनका नाम फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें उनकी निजी वीडियो और तस्वीरें बिना उनकी इजाजत के इंटरनेट पर लीक हो गई थी। जिसके बाद 24-वर्षीय पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन ने पिछले कुछ दिनों में अपनी असफलता से उबरने के लिए फिर से सोशल मीडिया की गतिविधियों को शुरू कर दिया हैं। My geek to my freak sent me some sweet reading material. Thanks @AJBrooks #CrazyIsMySuperPower #FairyGodMother pic.twitter.com/VOjBLzfiOF — PAIGE (@RealPaigeWWE) April 12, 2017 Calm down dummies. It's a calendar that is making fun. Relax. You guys are too much. pic.twitter.com/OexP2Y6JjC — PAIGE (@RealPaigeWWE) April 12, 2017 पेज, जो फिलहाल मैक्सिकन प्रो रैसलर अल्बर्टो एल पैटरन (पूर्व-डब्लूडब्लूई सुपरस्टार अल्बर्टो डैल रियो) के साथ एंगेज हैं। जिसने डोनाल्ड ट्रम्प-थीम्ड कैलेंडर के बैकग्राउंड वाली तस्वीर को पोस्ट कर हैरानी में डाल दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मैक्सिको के प्रति खास रवैया नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों का गुस्सा झेलने के बाद पेज ने जवाब देते हुए कहां कि वह ट्रम्प समर्थक नहीं हैं, इसी के बात को आगे बढ़ाते हुए कहां कि असल में यह एक एंटी-ट्रम्प कैलेंडर हैं। अपनी चोटों से रिकवर होने के बाद पेज इस साल WWE में वापसी करने वाली थी। लेकिन हाल ही में हुए ऑनलाइन स्कैंडल ने उनकी वापसी को कुछ और महीनों के लिए टाल दिया है। वहीं हाल ही में उनके मंगेतर अल्बर्टो एल पैटरन ने Impact Wrestling को साइन करते हुए यह ऐलान किया है कि वह अब WWE में वापसी नहीं करेंगे।