सुपरस्टार पेज के सिर मंडराया खतरा, WWE ने कंपनी से निकालने के दिए संकेत

Ankit

WWE सुपरस्टार पेज पर संकट मंडरा रहा है, कंपनी अब शायद पेज को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। अगर पेज पर लगे पुलिस चार्ज सही साबित होते हैं तो कंपनी जीरो टोलेरेंस पॉलिसी ऑन डोमेस्टिक वायलेंस के तहत उन्हें बिना किसी देरी के रफा-दफा कर देगी। कुछ समय पहले खबर आई थी कि पेज और एल्बर्टो पेटर्न ऑर्लेंड के एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक वायलेंस के तहत पकड़े गए थे। उसके बाद एक बार फिर से इसी मामले पर पेज का नाम सामने आया था। पुलिस के मुताबिक पेज ने जो हरकत ऑर्लेंडो के एयरपोर्ट पर की है उसके लिए उनपर चार्ज लगने वाले हैं। हालांकि इस मामले पर स्टेट अटॉर्नी ही आखिरी फैसले लेंगी, जिसके बाद कयास यहीं लगाया है कि पेज को WWE रिलीज कर सकती हैं। जीरो टोलेरेंस पॉलिसी ऑन डोमेस्टिक वायलेंस से साफ है कि जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। "जीरो टोलेरेंस पॉलिसी ऑन डोमेस्टिक वायलेंस मतलब, चाइल्ड एब्यूज और सेक्सुअल असाल्ट। इसके बाद भी अगर कुछ गलत हरकत करते हुए सुपरस्टार पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया जाता है। वहीं उसके बाद अगर सारे सुबत सही साबित होते है तो WWE के टेलेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा "

ये था पूरा मामला जो WWE सुपरस्टार पेज के साथ हुआ है। पेज कंपनी की अच्छी स्टार हैं और उन्होंने डीवाज चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। हालांकि लगता है कि पेज का वक्त अब अच्छा नहीं चल रहा हैं, इससे पहले एमएमएस लीक होना और अब पुलिस द्वारा चार्ज लगना। अगर स्टेट अटॉर्नी अपना फैसला पेज के हक में नहीं सुनाती है तो उनका फ्यूचर WWE से खत्म होना फिर तय है।