कल हमने आपको बताया था की WWE ने आने वाले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टौर से पेज का नाम वापिस ले लिया है। कहा जा रहा था की वो चोटिल हैं और WWE कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी।
लेकिन WWE के एक अधिकारी ने बताया है की पेज शायद चोटिल हों, पर उनका बैकस्टेज कई लोगों के साथ अच्छा बिहेवियर नहीं है। इसी अधिकारी ने बताया की पेज ने कई ऑफ़िशियल्स के साथ सही बर्ताव नहीं किया है।
इसी वजह से WWE ने ड्राफ्ट के समय पेज और उनके बॉयफ्रेंड अल्बर्टो डैल रियो को अलग-अलग रखा था। पेज भी इस बात से खुश नहीं थी की उन्हे एक ही जगह डैल रियो के साथ चुना नहीं गया।
हालांकि इन सब खबरों पर पेज की माँ सराया नाइट ने सफाई देते हुए कहा है की पेज सही में चोटिल हैं, और जो लोग भी इंटरनेट पर बातें बना रहे हैं वो उनके हिसाब से अफवाह हैं।
ख़ैर सच जो भी हो पर पेज पिछले कुछ दिनों से कभी पूरी तरह से रिंग में नहीं दिखी। वो कुछ महीनो से किसी अच्छी कहानी का हिस्सा भी नहीं रही हैं। शायद WWE ने उनके लिए कोई और कहानी सोची हो, या सही में ये सब खबरें सच हों। अब वैसे ये देखना भी अहम होगा की इस ओवरसीज़ दौरे में कौन पेज की जगह लेता है। पेज को वैसे कहानी के हिसाब से साशा बैंक्स के साथ टीम बनाकर शार्लेत और डेना ब्रुक से लड़ना था।To all dirt sheets that are slandering my daughter you might have to get facts right before posting. Melt down my arse!! She is injured!!!!
— Saraya Knight (@SarayaKnight) August 3, 2016