वापसी के बाद से WWE स्मैकडाउन में पेज का जलवा कायम है। वो काफी बोल्ड सुपरस्टार है। पहले वो इंजर्ड हो गई और उन्होंने WWE छोड़ दिया लेकिन अचानक फिर वो स्मैकडाउन की जनलर मैनेजर बन गई। तब से लेकर अभी तक उन्होंने काफी शानदार काम किया है। फैंस जिस तरह की उम्मीद उनसे करते है उन्होंने इसे अच्छे से निभाया है। पेज अपने फैंस का जवाब देने से भी नहीं चूकती है। और जिसे जिस प्रकार का जवाब मिलना चाहिए वो उसी तरह उन्हें देती है। अभी हाल ही में एक फैने ने ट्विटर पर एक क्लिप डाली और वीडियो एवोल्यूशन के बैकस्टेज की थी। पेज ने कैमरे में आकर उन्होंने नाम को छुपाया और जोजो बताया। इसके बाद वो ग्रप फोटो में लिटा के पास चली गई। यहां इस फैन ने विमेंस ड्रैश के ऊपर सवाल उठा दिए। पेज ने इस बात का जवाब देने में कोई जल्दी नहीं की और उन्होंने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि,"हमें ऐसे पहनने के लिए कोई फोर्स नहीं करता है। जो हमें अच्छा लगता है वो हम करते है। हमारी मर्जी जो हम करें।Wwe is bad company for lady's there make women dressed in clothes that make them look like whores and this is not what we need for the WWE we need women to respect their body— Danny (@Danny84057496) November 5, 2018Wrong. We dress the way we wanna dress. We aren’t coerced or forced into dressing like anything other than what we feel comfortable, confident and beautiful in. The men technically show more skin than the women... does that make them “whores” or? https://t.co/ybUrQ1XRzb— PAIGE (@RealPaigeWWE) November 5, 2018पेज ने इस फैन का करारा जवाब देते हुए उस चुप करा दिया है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। WWE में विमेंस ड्रैश के ऊपर कई लोग कई कमेंट कर चुके है। फैंस कहते है कि उन्हें अपनी बॉडी का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन इस बार पेज इस सवाल का जवाब देने पीछे नहीं हटी और उन्होंने इस फैन को रिप्लॉय करते हुए धाकड़ जवाब दिया। पहले भी कई बार फैन खुद पेज के ऊपर सवाल उठा चुके है। पेज ने इनका जवाब भी दिया है। पेज की फैन फॉलोविंग काफी शानदार है। इसलिए फैंस उनके हर एक कदम पर नजर रखत है। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ। लेकिन पेज ने मुंह बंद करा दिया। WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें