क्या पूर्व WWE विमेंस चैंपियन पेज फिर से वैलनेस पॉलिसी में फेल हो गई हैं ?

Ankit

वैलनेस पॉलिसी के तहत पेज को 60 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था। उनका सस्पेंशन खत्म हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि वो WWE में एक नॉन रैसलर के रुप में फिर से ज्वाइन कर सकती हैं। पेज ने अपने सस्पेंशन पर अटपटा सा ट्वीट भी पोस्ट किया, जिसमे लिखा था, "जब कुछ गलत नहीं करते लेकिन आपके साथ गलत होता है तो वो काफी परेशान करता है" पेज के ट्वीट ने काफी हलचल मचा दी है। पेज के लिए परेशान करने वाली बातें ये भी है कि अगर वो तीसरी बार भी वैलनेस पॉलिसी में नाकामयाब रही तो शायद कंपनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। हालांकि इस साल के शुरुआत में पेज के लिए कुछ अफवाहें थी कि वो खुद कंपनी से बाहर निकलने के लिए कुछ हरकतें कर रही है लेकिन बाद में अपने बॉयफ्रैंड डैल रियो के साथ इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रोमोशंस में नजर आई। उनके बॉयफ्रैंड अल्बर्टो डेल रियो ने इन खबरों को खारिज कर दिया। TMZ को दिए एक इंटरव्यू में डैल रियो ने कहा था कि पेज अपनी चोट से उबर रही है और जल्द वापसी की कोशिश में है। वो अपने फैंस के लिए रिंग में लौटना चाहती हैं और उनका कोई इरादा नहीं है रिंग को अलविदा कहने का। ट्विटर पर किए गए पोस्ट को हटा दिया गया है जिससे इस पूरे मामले को लेकर किसी भी तरह की जानकारी साफ नहीं हो पा रही है। खैर, अब सिर्फ इंतजार किया जा सकता है कि कंपनी पेज के लिए क्या करने वाली है।