इस हफ्ते की रॉ में स्टेफनी मैकमैहन ने एंट्री की और पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच की घोषणा की। ये घोषणा किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं थी। ये मैच 28 जनवरी 2018 को रॉयल रंबल पीपीवी में होगा। वहीं WWE ने अपने विमेंस डिवीजन को प्रमोट करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। सुपरस्टार पेज ने जबसे WWE में कदम रखा है तभी से काफी नाम कमाया हैं लेकिन वापसी के बाद उनकी चर्चा ज्यादा हो रही हैं। वहीं इस हफ्ते रॉ के बाद बैकस्टेज बात करते हुए वो काफी भावुक हो गई और उन्होंने विमेंस के रॉयल रंबल मैच को काफी बड़ा पल बताया।
पजे अपने करियर के दौरान पहली NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं। जिसके बाद पेज को मेन रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया था। मेन रोस्टर में आने के बाद रैसलमेनिया 30 की अगली रात पेज ने एजे ली को मात देकर WWE डीवाज चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके अलवा पेज के रहते हुए WWE को साशा बैंक्स , शार्लेट, बेली , बैकी लिंच और एलेक्सा ब्लिस जैसी सुपरस्टार्स मिली है। अब WWE के पास रॉयल रंबल मैच के लिए काफी सारी विमेंस रैसलर हैं, जिसके चलते वो अपनी स्टोरीलाइन में नया सुझाव ला सकते हैं जबकि इस मैच के लिए NXT की भी कई सुपरस्टार्स शिरकत कर सकती हैं। इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद जनवरी में होने वाली रॉयल रंबल और ज्यादा रोमांचक हो गई है । इसी के साथ रैसलमेनिया के लिए विमेंस डिवीजन का अच्छा प्लान सामने आएगा। खैर, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच को कौन अपने नाम करता है।