WWE सुपरस्टार पेज को रिंग में देखे हुए काफी वक्त हो गया है। हालांकि WWE परफॉर्मेंस सेंटर कुछ वक्त पहले पेज को अपनी पुरानी NXT फ्रैंड्स के साथ देखा गया था। पेज ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इशारा किया है कि वो जल्द रिंग में आने वाली है। फिलहाल अभी तक पेज के रिंग रिटर्न का तारीख पूरी तरह से सामने नहीं आई है।
Just a shoutout and a Big thanks to @WWE_MandyRose @NikkiCrossWWE @WWEEmberMoon & @RubyRiotWWE for kicking my butt these past weeks so far?
— PAIGE (@RealPaigeWWE) November 1, 2017
आपको बता दे कि जब WWE सुपरस्टार रिंग में वापसी के लिए तैयार हो जाता है , तो उसे रिंग में लौटने से पहले कुछ टेस्ट को पास करना चाहिए। रिंग में लौटने से पहले आखिरी फिटनेस पर पेज काम कर रही, जिससे उनके फैंस को इशारा मिल गया हैस कि उनकी सबसे बड़ी चैंपियन लौटने वाली हैं। पेज ने अपने पोस्ट में निकी क्रॉस, एंबर मून , मैंडी रोज और रुबी रॉइट को धन्यवाद करते हुए अपने स्टेटस के बारे में बताया। उम्मीद है कि जल्द से जल्द पेज की वापसी हो जाए। खैर, पेज अगर वापसी करती है तो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनकर लौटने वाली है, पहले बताया जा रहा था कि पेज की वापसी सर्वाइवर सीरीज में हो जाएगी। वहीं इस पीपीवी के लिए स्मैकडाउन की विमेंस टीम लगभग पूरी दिख रही है। अब देखना होगा कि पेज कैसे और किस अंदाज में वापसी करती है।