सर्वाइवर सीरीज के बाद हाल ही में सुपरस्टार पेज ने वापसी की है। मैंडी रोज और सोन्या डेविल को लाकर उन्होंने शानदार एंट्री की थी। पेज ने इनके साथ टीम बनाई है।और उनका मुकाबला इस समय मिकी जेम्स, साशा बैंक्स और बेली के साथ चल रहा है। लेकिन न्यूयॉर्क हाउस शो के दौरान पेज को तगड़ा झटका लगा है। शो में हुए मैच के दौरान पेज इंजर्ड हो गई। जिसकी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। मेडिकल स्टॉफ को एरीना में आना पड़ा। अच्छी बात ये रही कि वो थोड़ा बहुत चलने लगी लेकिन उन्हें रिंग के बाहर से स्ट्रेचर पर भी ले जाया गया।
पेज को गर्दन की इंजरी भी हुई थी। जिस वजह से कई महीनों बाद उन्होंने अभी वापसी की। अभी उन्होंने टीम बनाकर रॉ में धमाल मचाया था। लेकिन प्रो रैसलिंग में इंजरी की वजह से कभी भी कुछ भी हो सकता है। और आगे आपके पूरे प्रोग्राम खराब हो सकते है। दरअसल पिन ड्राप के दौरान पेज को रिंग के गलत साइड टक्कर लग गई। जिसके बाद वो गिर गई। और मेडिकल स्टॉफ को आना पड़ा। काफी देर बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। फैंस ये ही सोच रहे है कि ज्यादा पेज को कुछ नहीं हुआ हो। अगर पेज एक्शन से बाहर चली गई तो मैंडी रोज और सोन्या डेविल का क्या होगा? रिंग के बाहर पेज थोड़ा चल कर आई। जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि चोट काफी गंभीर नहीं है और पेज वापसी कर लेंगी। वैसे भी ये टाइम पेज के इंजर्ड होने का नहीं है क्योंकि WWE में उनका फ्यूचर काफी अभी लंबा है। और अभी अभी उन्होंने वापसी भी की है।