रिटायरमेंट के एक दिन बाद पूर्व सुपरस्टार पेज को बनाया गया स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर

Ankit

एक रात पहले पूर्व डिवाज चैंपियन पेज ने रैसलिंग को अलविदा कहा था लेकिन WWE ने उनके अच्छे करियर को देखते हुए उन्हें सौगत दी है। जहां लग रहा था कि पेज अब WWE में नहीं दिखेंगी तभी पेज को स्मैकडाउन की जिम्मेदारियां दे दी गई। इस हफ्ते स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया के लिए सभी का धन्यवाद किया और बड़ी घोषणा की।

शेन ने बताया कि ब्रायन अब एक सुपरस्टार के रुप में लड़ते रहेंगे जबकि उन्होंने जनरल मैनेजर के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुलता है कि कहावत को सुनाते हुए शेन ने नए जनरल मैनेजर का एलान किया। शेन ने जैसे ही पेज का नाम ब्लू ब्रांड के नए जनरल मैनेजर के रुप में लिया तो पूरे एरिना का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।

दरअसल, रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में फैंस को बड़ा धक्का लगा था, जब पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने रॉ में एलान किया कि वो अब इन-रिंग रैसलिंग को अलविदा कह रही हैं। पेज द्वारा रिटायरमेंट को लेकर किए गए एलान के बाद पूरा एरीना 'थैक्यू पेज' के चैंट्स करने लगा। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि मात्र 25 साल की उम्र में ही पेज को रैसलिंग छोड़नी पड़ रही है।

सबसे खास बात ये है कि पेज ने उसी जगह रिटायरमेंट का एलान किया, जहां उन्होंने अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। रैसलमेनिया 30 के बाद रॉ में पेज ने डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। अब उन्हें उसी जगह से WWE को अलविदा कहना पड़ा। पेज इस एलान से काफी आहत नजर आईं और उन्हें आंखों में आंसू भी झलक आए। खैर, अब पेज ने WWE में नई पारी बतौर ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर के साथ शुरु कर दी है और आते ही कुछ बड़े फैसले लिए थे। अब देखना होगा कि ये जिम्मेदारी पेज कैसे निभाती हैं।