एक रात पहले पूर्व डिवाज चैंपियन पेज ने रैसलिंग को अलविदा कहा था लेकिन WWE ने उनके अच्छे करियर को देखते हुए उन्हें सौगत दी है। जहां लग रहा था कि पेज अब WWE में नहीं दिखेंगी तभी पेज को स्मैकडाउन की जिम्मेदारियां दे दी गई। इस हफ्ते स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया के लिए सभी का धन्यवाद किया और बड़ी घोषणा की।
शेन ने बताया कि ब्रायन अब एक सुपरस्टार के रुप में लड़ते रहेंगे जबकि उन्होंने जनरल मैनेजर के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुलता है कि कहावत को सुनाते हुए शेन ने नए जनरल मैनेजर का एलान किया। शेन ने जैसे ही पेज का नाम ब्लू ब्रांड के नए जनरल मैनेजर के रुप में लिया तो पूरे एरिना का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।.@WWEDanielBryan has formally resigned as #SDLive GM... so who will fill the role? #SDLive pic.twitter.com/mbKenU0nFs
— WWE (@WWE) April 11, 2018
दरअसल, रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में फैंस को बड़ा धक्का लगा था, जब पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने रॉ में एलान किया कि वो अब इन-रिंग रैसलिंग को अलविदा कह रही हैं। पेज द्वारा रिटायरमेंट को लेकर किए गए एलान के बाद पूरा एरीना 'थैक्यू पेज' के चैंट्स करने लगा। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि मात्र 25 साल की उम्र में ही पेज को रैसलिंग छोड़नी पड़ रही है।When one door closes, another one opens...
With @WWEDanielBryan resigning from his GM position to become a full-time @WWE Superstar once again, #SDLive has a new General Manager in @RealPaigeWWE! pic.twitter.com/J11GEJ45Tz — WWE (@WWE) April 11, 2018
सबसे खास बात ये है कि पेज ने उसी जगह रिटायरमेंट का एलान किया, जहां उन्होंने अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। रैसलमेनिया 30 के बाद रॉ में पेज ने डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। अब उन्हें उसी जगह से WWE को अलविदा कहना पड़ा। पेज इस एलान से काफी आहत नजर आईं और उन्हें आंखों में आंसू भी झलक आए। खैर, अब पेज ने WWE में नई पारी बतौर ब्लू ब्रांड की जनरल मैनेजर के साथ शुरु कर दी है और आते ही कुछ बड़े फैसले लिए थे। अब देखना होगा कि ये जिम्मेदारी पेज कैसे निभाती हैं।"Unfortunately due to neck injuries, I can no longer perform in this ring as an in-ring competitor." - @RealPaigeWWE #RAW #RAWAfterMania pic.twitter.com/Ri3eVtSG4c
— WWE (@WWE) April 10, 2018